आइडियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सौंपा, निराश्रित बालिका की फीस का चैक
निराश्रित बालिका की पढ़ाई का आधा खर्च का भार संस्था पर
हरिद्वार। आइडियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिश्याम यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षित समाज से ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं को भी उठाना चाहिए ।
गौरतलब है कि आइडियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कुछ ओर से गॉडविन मॉडल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा मनीषा की पढ़ाई का ख़र्च वहन किया जा रहा है। इस कड़ी में संस्था के सदस्यों ने मिलकर मनीषा को फीस का चैक सौंपा। ध्यान देने वाली बात यह है कि मनीषा के माता पिता नहीं हैं एवं वह स्कूल में रहकर ही पढ़ाई कर रही है। मनीषा की पढ़ाई का आधा खर्च स्कूल वाले वहन कर रहे हैं। वहीं आधा खर्च वहन करने की जिम्मेदारी संस्था ने ली है। इस मौके पर संयोजक रूपलाल यादव ने कहा कि अनाथ बालिका मनीषा पढ़ाई में अव्वल है । ताइक्वांडो में भी पदक हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन के निवेदन पर पिछले वर्ष से संस्था ने आधे खर्च की जिम्मेदारी ली है। जिसमें शुक्रवार को फीस का चैक सौंपा गया है। आइडियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट लगातार निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए सकारात्मक प्रयास कर रहा है। भविष्य में भी इसी प्रकार कमजोर बच्चों की शिक्षा के प्रबंध के लिए समर्पित होकर कार्य करती रहेगी। इस मौके पर अध्यक्ष हरि श्याम यादव, रूपलाल यादव, गौरव मिश्रा, वरूण शुक्ला, अतुल राय, सरोज, राजकुमार यादव, अंकुर जैन, किशन यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।