ठग, आरोपी पथरी क्षेत्र का निवासी
हरिद्वार। कम समय में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर सार्थक ने महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर ली। ठगी कर गायब होने वाला आरोपी पथरी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की हरिलोक कॉलोनी की पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को हरिलोक कॉलोनी कुछ महिलाएं कोतवाली पहुंची महिलाओं ने बताया कि कुछ महीनों से पथरी के रानीमाजरा गांव निवासी एक व्यक्ति उनसे बिजनेस में निवेश करने के नाम पर पैसे ले रहा था। शुरुआत में उसने रकम के साथ साथ तय मुनाफे के साथ रकम लौटा दी गई। लेकिन कुछ दिन पहले पैसे लेकर वह गायब हो गया। बताया गया है कि आरोपी की पत्नी और बेटा भी लगातार उनके संपर्क में रहते थे कॉलोनी की एक महिला पर भी मिलीभगत का शक जताया गया है। पीड़ित महिलाओं ने रानीपुर विधायक आदेश चैहान को भी घटना की पूरी जानकारी दी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार महिलाओं से लिखित शिकायत देने को कहा है शिकायत आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि इन दिनों ज्वालापुर में मुस्लिम फंड में खाताधारकों के करोड़ों रुपए डूबने का शोर मचा हुआ है,जिसे देखते हुए रोजाना पीड़ित अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाने के लिए कोतवाली पहुंच रहे हैं।