ताजा खबर: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

धर्म-कर्म: भगवान शिव की कृपा पानी है तो पहले नारायण को प्रसन्न करें-आचार्य बद्रीप्रपन्ना महाराज

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कथा व्यास चित्रकूट वेंकटेश्वर धाम के आचार्य बद्रीप्रपन्ना महाराज ने कहा कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करनी है तो उनके आराध्य भगवान नारायण को प्रसन्न करें। उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत के आयोजन व श्रवण से समस्त संताप दूर हो जाते हैं। लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं। कथा के प्रभाव से पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर कथा के आयोजन और श्रवण करने से दोगुना पुण्य लाभ प्राप्त होता है। लेकिन कथा की सार्थकता तभी है, जब कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण किया जाए। कथा के मुख्य यजमान इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन मुंबई के डायरेक्टर रूद्रप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर लोक कल्याण की भावना से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के साथ प्रतिदिन रूद्राभिषेक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था की केंद्र गंगा नगरी हरिद्वार पूरे विश्व में अद्वितीय है। हरिद्वार की पवित्र भूमि पर श्रीमद्भागवत कथा और रूद्राभिषेक से निश्चय ही लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। कथा में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लगभग दो हजार श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं। मुंबा देवी मंदिर महाराष्ट्र से पहुंचे हेमंत जाधव ने बताया कि हरिद्वार जैसे पवित्र स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण और रूद्राभिषेक का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य गोविंदा गर्ग, आचार्य दयाशंकर मिश्रा, आचार्य अरविंद मिश्र,ा आचार्य धीरज शुक्ला,आचार्य पवन शास्त्री त्रिपाठी, आचार्य मुकेश पांडे, आचार्य विकास त्रिपाठी, आचार्य मुकेश त्रिपाठी, आचार्य पीयूष त्रिपाठी तथा सुदेश्वर,नवल राम,भंवरी, जुगल आदि सहित महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालु शामिल रहे।

संतोषी कभी दरिद्र नहीं होता-पडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्री राधे श्याम संकीर्तन मंडली के तत्वाधान में रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सातवें दिवस की कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि संतोषी कभी दरिद्र नहीं होता। सुदामा परम संतोषी ब्राह्मण थे। हमेशा भगवान का धन्यवाद कहते थे। गुरूकुल में विद्या अध्ययन के दौरान सुदामा और कृष्ण मित्र बने। गुरूकुल से घर लौटने के बाद बाद कृष्ण द्वारिकापुरी के राजा द्वारिकाधीश बन गए। लेकिन सुदामा की स्थिति बेहद दयनीय थी। पत्नि और बच्चों के साथ झोंपड़ी में रहने वाले सुदामा की स्थिति इतनी दयनीय थी कि ना खाने के लिए कुछ था, ना पहनने के लिए। हमेशा कृष्ण की मित्रता को याद करते और भगवान का धन्यवाद करते। एक बार पत्नी के कहने पर सुदामा एक कृष्ण से मिलने के लिए एक पोटली में दस मुट्ठी चावल लेकर द्वारिकापुरी पहुंचे। श्रीकृष्ण ने द्वारिकापुरी में सुदामा का बहुत आदर सत्कार किया। श्रीकृष्ण जानते थे कि सुदामा मुझसे कभी कुछ नहीं मांगेंगे। इसलिए उन्होंने सुदामा द्वारा लाए गए चावलों में से जब एक मुट्ठी चावल अपने मुख में डाले तो ऊपर के सातों लोक सुदामा के नाम कर दिए और दूसरी मुट्ठी में नीचे के सातों लोक सुदामा के नाम कर दिए। सुदामा जब द्वारिकापुरी से अपने गांव पहुंचे तो अपनी झोंपड़ी के स्थान पर महलों को देखकर उनके मुख्य से निकला ‘फैलाई जिसने झोली तेरे दरबार में आकर एक बार, तुझे देता नहीं देखा मगर झोली भरी देखी‘। शास्त्री ने बताया कि भगवान अपने भक्तों को अपना सर्वस्व अर्पण कर देते हैं। भगवान की कृपा से उनके भक्त के पास किसी चीज की कमी नहीं रहती है। इसलिए मन में संतोष धारण कर निष्काम भाव से भगवान की भक्ति करनी चाहिए। कथा के मुख्य यजमान जुगल किशोर अरोड़ा,सुषमा अरोड़ा,सौरभ अरोड़ा,एकता अरोड़ा,पुलकित अरोड़ा,अनिकेत अरोड़ा,मनस्वी अरोड़ा, नवीन खुराना, श्रीमती वीणा खुराना, नरेश अरोड़ा, वंदना अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, कमल अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा,नीलम अरोड़ा,शकुंतला,पंडित विष्णु गौड,पंडित गणेश कोठारी, पंडित जगदीश प्रसाद खंडूरी आदि ने भागवत पूजन कर कथा व्यास आशीर्वाद लिया।

वाहन चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका वाहन चोर दबोचा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराए गए तीन वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी दो दिन में वाहन चोरी की तीन घटनाओं को अंजमा दे चुका था। दो दिन पूर्व ज्वालापुर मंडी से चोरी हुए लोडिंग टेंपों को सुमननगर से लावरिस हालत में बरामद करने के बाद चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने पुरानी पंचायती वैश्य धर्मशाला के पास से फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंडी से चोरी की गयी मारूति वैन और एक मोपेड बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई सुनील रमोला,एसआई शमशेर अली,कांस्टेबल नितुल यादव, वीर सिंह, वीरेंद्र चैहान, रोहित शामिल रहे।

अवैध रूप से चल रहे मांस के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मंाग की है। ज्ञापन में चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। लेकिन अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह से धर्मनगरी की छवि खरब हे रही है। गंगा भी प्रदूषित हो रही है। पाहवा ने आरोप लगाया कि लगाया कि हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर संचालित की जा रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मंांग को लेकर वे लंबे समय से संधर्ष कर रहे हैं। तमाम मंत्रीयों, विधायकों और प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लव चैहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच दिन के अंदर अवैध रूप से चल रही मांस की दुकनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो भैरव सेना संगठन रानीपुर मोड़ पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री की घोषणाओं के संबंध में दो दिन में रिपोर्ट पेश करें

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)पीएल शाह ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं में कितनी पूरी की गयी हैं। किस घोषणा के सापेक्ष कितना कार्य किया गया है, कितना कार्य शेष है तथा कब तक पूरा होगा, के संबंध में दो दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चैहान,एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनीष दत्त,महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,सेवा योजना अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, पशुपालन अधिकारी योगेश शर्मा,पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने दिए पर्यटक सुविधाओं का विकास करने के निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में टूर पैकेज, लक्सर में क्रोकोडायल पार्क का निर्माण, सती कुण्ड का विकास, ग्राम कुंजा बहादुरपुर स्मारक का पर्यटन की दृष्टि से विकास, चण्डीदेवी एवं मंशादेवी पैदल मार्ग का सुधारीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि टूर पैकेज में सभी सुविधाओं से युक्त गाड़ियांे का संचालन किया जाना चाहिए। जिसमें स्क्रीन लगी हो, जिसके माध्यम से हरिद्वार के प्रमुख स्थानों की जानकारी लघु फिल्मों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों पर्यटकों को दी जाय तथा उसमें टूरिस्ट गाइड की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लक्सर में क्रोकोडायल पार्क विकसित किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर मगरमच्छ बहुतायत मात्रा में दिखाई देते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राम कुंजा बहादुरपुर स्मारक के आसपास का विकास तथा मंशादेवी एवं चण्डीदेवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्यटन सम्बन्धी स्थानों, गतिविधियों आदि का सूचना कियोस्क, साइनेज, लघु फिल्म, स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करते हुये, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पर्यटन की ढांचागत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाये तथा नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर उनका विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास परियोजनाओं-साहसिक पर्यटन के अन्तर्गत एडवेंचर पार्क आदि के लिए भूमि भूखण्डों की पहचान करते हुये आवश्यकतानुसार उनका अधिग्रहण किया जाये तथा पर्यटन विकास परियोजनाओं के लिए भूमि बैंक का निर्माण करने पर भी विचार किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि पार्किंग एवं अन्य पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं जल, एटीएम, इमारत के अग्रभाग का विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन आदि हेतु सम्बन्धित स्थान पर भूमि के चयन पर भी ध्यान दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, सचिव रेडक्रास डा.नरेश चैधरी, डिप्टी एसपी बीएस चैहान, महामंत्री श्रीगंगासभा तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, एसीएफ वन विभाग सुश्री सन्दीपा शर्मा,एटीओ पीएस नौटियाल,होटल व्यावसायी उमेश पालिवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट ने कुष्ट आश्रम को प्रदान किया राशन

हरिद्वार। रुद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की ओर से लालजी वाला स्थित कुष्ठ आश्रम में शिवरात्रि पर होने वाले भंडारे में सहयोग करते हुए राशन प्रदान किया। इस अवसर पर रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया ने कहा कि कुष्ट रोगियों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सभी को अपनी साम्थ्र्य के अनुसार कुष्ठ रोगियों की सेवा और सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से निरंतर समाज के जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। सेवा प्रकल्पों के माध्यम से गरीब निराश्रितों को भोजन व वस्त्र वितरण, गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरण, गरीब कन्याओं का विवाह, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर जैसे सेवा कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, यशविका, वंशदीप आदि मौजद रहे।