फूलों के रंग में जमकर थिरकी सखि बहिनपा मैथिलानी समूह हरिद्वार की सखियां
हरिद्वार। सखि बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार का होली मिलन समारोह स्थानीय होटल लज्जा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके पूर्व सभी सखियां पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलित के उपरांत सभी सखियों ने एक स्वर सखि बहिनपा मैथिलानी समूह की संस्थापक आरती झा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए होली की बधाई दी। इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फिर नृत्य और गायन का दौर शुरू हुआ। पारंपरिक होली एवं मैथिली गीतों पर समूह की सखियां जमकर थिरकी। जोगी जी वाह, जोगी जी वाह, रंग बरसे, सहित अन्य गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता सखि ने कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति का संरक्षण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति और सभ्यता जोड़कर रखना चाहिए। शिक्षिका मोनी सखि ने कहा कि होली मिलन में सखियों से मिलन की खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। रश्मि सखि ने कहा कि होली मिलन को लेकर सखियां काफी उत्साहित थी और सभी सखियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कई सखियों की कमी भी खली। लेकिन किरन सखि के सहयोग से कार्यक्रम का भव्य शानदार आयोजन संभव हुआ है। वाणी सखि ने कहा कि होली मिलन से सखियों में उत्साह का संचार हुआ है। सभी सखियों ने अपनी सभी परेशानियों को भूलकर होली मिलन का आनंद लिया। कार्यक्रम में मीनाक्षी सखि, रंजना सखि, राखी सखि, रीना सखि, अनु सखि, किशोरी सखि सहित अन्य सखियोंअपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को रंगीन कर दिया। कार्यक्रम में हार्दिक, शिवानी, अक्षिता,आराधना, परी, प्राची अवनी, शानवी, युवराज, अक्षत, सहित अन्य बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।