ताजा खबर: हरिद्वार जनपद की खबरें यहां देखें

Listen to this article

कांग्रेस पार्षदों ने की नगर निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

हरिद्वार। कांग्रेस पार्षद दल ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर नगर निगम की भूमि से प्रेम प्रकाश आश्रम का कब्जा हटाने की मांग की है। कब्जा नहीं हटाए जाने पर पार्षदों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। बुधवार को कांग्रेस पार्षद सुहेल अख्तर,मेहरबान खान, उदयवीर सिंह,मौ.जफर अब्बासी,महावीर वशिष्ठ,पार्षद प्रतिनिधि शौकीन गौड़ एवं पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने स्थित नगर निगम की भूमि पर चारों और टीनशेड लगाकर आश्रम द्वारा अतिक्रमण किया गया है। निगम की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि भूमि का नगर निगम हित में उपयोग किया जा सके। पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि सौन्दर्यकरण के नाम पर प्रेम प्रकाश आश्रम ने नगर निगम की उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। बोर्ड बैठक में इसका विरोध किया गया था। इसके बावजूद कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है। भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर आश्रम प्रबंधन के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान एवं महावीर वशिष्ठ ने कहा कि कुछ भाजपा पार्षद आश्रम द्वारा किए गए अतिक्रमण को जायज बताते हुए नगर निगम के हितों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पार्षद मेहरबान खान, जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि शौकीन गोड़ व पुनीत कुमार ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाना चाहिए। यदि निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं करता है तो धरना,प्रदर्शन, आंदंोलन किया जाएगा।

कच्ची शराब समेत एक दबोचा

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने कच्ची शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा रोहाल्की अंडर पास के पास दबोचे गए आरोपी जातिराम पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश चौहान व सौरभ बिष्ट शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने पार्क का निरीक्षण कर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए

हरिद्वार। जिलाधिकारी व एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये गये शंकराचार्य चौक स्थित पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कह कि शंकराचार्य चौक हरिद्वार का प्रवेश द्वार है। जिस स्थान पर पार्क बनाया गया है। वहां भारी गंदगी देखकर पार्क बनाने का निर्णय लिया गया। एचआरडीए को पार्क विकसित करने की जिम्मेदारी दी गयी। एचआरडीए ने लगातार करते हुए रिकार्ड समय में पार्क को विकसित किया है, जो कि प्रशंसनीय है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को पार्क में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार की विश्व में धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में पहचान है। प्रति वर्ष देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने मन मस्तिष्क में हरिद्वार की अच्छी लेकर जाएं। जिलाधिकारी ने बहादराबाद के मुख्य प्रवेश स्थल पर 400 मीटर का एक अन्य पार्क विकसित किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि वहां भी पहले कूड़ा डम्पिंग जोन बना हुआ था, जिसे पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। वह पार्क भी लगभग बनकर तैयार हो गया है, जिसका शीघ्र ही उद्घाटन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा,एमएनए दयानन्द सरस्वती, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,हार्टीकल्चर आफिसर एचआरडीए एआर जोशी, एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

हम मात्र जड़-शरीर नहीं, चैतन्य शाश्वत् सत्ता हैंः स्वामी रामदेव

पैथियाँ बाद में हैं, प्रथम लक्ष्य रोगी को स्वस्थ करना हैः आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्लांट्स टू पेशन्ट्स-एथनोफार्माकोलॉजी पर पुनर्विचार’ के दूसरे दिन स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद,जड़ी-बूटियाँ,एक स्वस्थ-आध्यात्मिक-सुखी जीवन का मार्गदर्शन,उसकी शिक्षा-दीक्षा जो हमने अपने पूर्वजों से प्राप्त की थी,उसको वैदिक ज्ञान व आधुनिक अनुसंधान के संगम के साथ हम आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर निसर्ग या प्राकृतिक चीजों जैसे-जड़ी-बूटी,वनस्पति आदि को आत्मसात कर लेता है तथा ऐलोपैथी की दवा को फोरन मैटिरियल मानकर उनके साथ संघर्ष करता है। हमारे ऋषियों ने कहा है कि हम मात्र जड़-शरीर नहीं हैं,हम चौतन्य शाश्वत् सत्ता हैं। एलोपैथी आजकल जड़ पैथी हो गई है। इससे आंशिक सफलता तो मिल जाएगी परन्तु जड़ के पीछे जो चैतन्य है,उस पर भी हमें केन्द्रित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने लिवर की दवा बनाने के लिए 2400 प्रोटोकॉल फॉलो किए। अनेक प्रयोगों के साथ हमने ड्रग डिस्कवरी का कार्य किया। लिवोग्रिट व लिवामृत का निर्माण लोगों का जीवन बचाने व आयुर्वेद को पूरे विश्व में प्रतिष्ठा दिलाने के लिए ऐतिहासिक कार्य है। साथ ही किडनी,हृदय,फेफड़ों को रिजनरेट करने के लिए रिनोग्रिट, कार्डियोग्रिट तथा श्वासारि गोल्ड व ब्रोंकोम कारगर औषधियाँ हैं। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार हमारे ऋषियों ने लगभग 300 वनस्पतियों जैसे-तुलसी,गिलोय,अश्वगंधा,एलोवेरा,दालचीनी,हल्दी,काली मिर्च,लौंग,अदरक आदि पर गहन अनुसंधान कर औषधियों का निर्माण किया। आयुर्वेद की परम्परा कालान्तर में लुप्त न हो जाए इसलिए हमारे ऋषियों ने इसे परम्पराओं से जोड़ दिया। एकादशी व्रत,वट वृक्ष व तुलसी की पूजा इन्हीं परम्पराओं के उदाहरण हैं। आचार्य जी ने कहा कि हम शास्त्र आधारित ऋषियों के विज्ञान व गूढ़ रहस्यों को पतंजलि अनुसंधान संस्थान के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मॉडर्न मेडिकल साइंस का हमें सम्मान करना चाहिए लेकिन अपने ऋषियों के ज्ञान पर हमें गौरव होना चाहिए। पैथियाँ बाद में हैं,प्रथम लक्ष्य रोगी को स्वस्थ करना है। इस आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि हमने जड़ी-बूटियों व वनस्पतियों के घनसत्व पर प्रयोग कर गुणकारी औषधियों का निर्माण किया है। पतंजलि के अनुसंधान को आज वैश्विक स्वीकार्यता मिल रही है। सम्मेलन में सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली के हैड ऑफ सर्जरी एण्ड सर्जिकल ओंकोलॉजी प्रो. चिंतामणि ने कहा कि योग व आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार कर स्वामी जी व आचार्य ने बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कई बीमारियों का मुख्य कारण दवाओं का विपरीत प्रभाव है। रोग तो मनुष्यों का जीवन ले ही रहे हैं साथ ही ऐलोपैथिक दवाओं का अंधा प्रयोग भी जानलेवा साबित हो रहा है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च, रायबरेली की निदेशक प्रो.शुभिनि ए. शराफ ने नैनो फॉर्मूलेशन के माध्यम से एथनोफार्माकोलॉजी के लाभों का वर्णन किया। डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एंड बायोइंजीनियरिंग के प्रोफेसर गणेश एस. ने आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन अमलकी रसायन और रस सिन्दूर के न्यूरोप्रोटेक्टिव मैकेनिज्म पर प्रकाश डाला। कंसन चाइनीज मेडिसिन्स रिसर्च सेंटर फॉर रीनल डिजीज के निदेशक प्रो.जीलिंग यू तथा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, बैंगलुरू के प्रो.पी.बलराम तथा यूनिवर्सिटी ऑफ लैडिन,नीदरलैंड के प्रो.रॉबर्ट वेर्पूते ने ऑनलाइन माध्यम से अपने अनुसंधान को साझा किया। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ.कुनाल भट्टाचार्य ने ‘एथनो-नैनोमेडिसिनः आधुनिक वितरण प्रणाली में पारंपरिक चिकित्सा’,सीनियर प्रिंसिपल संदीप सिन्हा ने ‘ऑर्गेनिक और आईट्रोजेनिक किडनी विकारों का मुकाबला करने के लिए आयुर्वेदिक दृष्टिकोणः एक पूर्व-नैदानिक परिप्रेक्ष्य,तथा प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ.स्वाती हलदर ने अश्वगंधा आधारित ‘विथानिया सोम्निफेराःरोगाणुरोधी प्रतिरोध के खिलाफ आयुर्वेदिक शस्त्रगार’ विषय पर व्याख्यान दिया। इटली के विख्यात विश्वविद्यालय के बोर्ड मेम्बर प्रो.(डॉ.)डोमेनिको डेलफिनो ने ‘एथनोफार्माकोलॉजी ऑफ एंडोफाइटिक फंगी’,इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी मलेशिया के एसोसिएट प्रोफेसर तथा एसोसिएट डीन प्रो.(डॉ.)अभिषेक परोलिया ने‘दंत चिकित्सा में प्रोपोलिस की भूमिकाःतथ्य बनाम काल्पनिकता’ विषय पर अपने गहन शोध को साझा किया। साथ ही पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के डेंटल क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के प्रमुख डॉ.कुलदीप सिंह ने‘आधुनिक दंत विज्ञान के साथ योग और आयुर्वेद का पारंपरिक भारतीय ज्ञान के एकीकरण’पर व्याख्यान दिया। सी.डी.आर.आई.लखनऊ के पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ. राकेश मौर्य ने ‘ड्रग डिस्कवरी के लिए संभावित लीड्स की तलाश में पारंपरिक ज्ञान का अनुप्रयोग’ विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के डी.जी.एम.ऑपरेशन प्रदीप नैन, डॉ.ऋषभदेव,डॉ.निखिल मिश्रा,डॉ.सीमा गुजराल,डॉ.ज्योतिष श्रीवास्तव,देवेन्द्र कुमावत, संदीप सिन्हा तथा डॉ.कुणाल भट्टाचार्य का विशेष सहयोग रहा।

साधना का प्राण है श्रद्धा: डॉ चिन्मय पण्ड्या

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में बुधवार को पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्ता शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या,शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवप्रसाद मिश्र एवं राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ ओपी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत साधक का सविता को अर्पण, शिष्यों का गुरु को समर्पण भक्ति संगीत से हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि जब-जब धर्म, अध्यात्म व संस्कृति कराहती है,अकुलाती है,तब-तब प्राणी मात्र के कल्याण व मंगल करने के लिए विविध रूपों में भगवान धरती पर आते हैं। उन्होंने कहा कि साधकों की श्रद्धा,विश्वास और समर्पण ही भगवान से मिलन का माध्यम बनता है। साधक, शिष्यों की साधना जितनी बलवती होगी,उसी रूप में भगवान की कृपा व आशीष मिलता है। अध्यात्म क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार की ज्यूरी के मेंबर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मन के मैल को साधना द्वारा बुहारते हुए मन को स्वच्छ रखा जा सकता है। स्वच्छ व पवित्र मन वाले मानवों को भगवान का विशेष आशीर्वाद मिलता है। संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि जिस तरह श्रद्धा,निष्ठा एवं समर्पण से ही भक्त प्रह्लाद के जीवन की रक्षा हुई। श्रीकृष्ण ने मीरा को जहर से बचाया। उसी तरह आज भी भगवान अपने शिष्यों को बचाते हैं। श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने नारी जागरण की दिशाधारा एवं महिला सशक्तिकरण के विविध पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ.गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या के निर्देशन में संचालित हो रहे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर प्रो.विश्वप्रकाश त्रिपाठी,प्रो.प्रमोद भटनागर,कार्यक्रम विभाग प्रभारी श्याम बिहारी दुबे,गुजरात जोन समन्वयक उदय किशोर मिश्र सहित गुजरात एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों के अलावा अंतेवासी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ई रिक्शा चोरी कर नहर में फेंकी, दो गिरफ्तार ,ई रिक्शा की जल पुलिस कर रही तलाश

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से ई रिक्शा की चार बैटरी बरामद हुई हैं। आरोपियों ने चोरी करने के बाद बैटरी निकालकर ई रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। जल पुलिस नहर में फेंके गए ई रिक्शा की तलाश कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी सिडकुल निवासी देवाजीत कुशवाहा ने उसका ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर थाना कलियर वशमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ई रिक्शा चोरी करने के बाद उन्होंने बेचने के लिए बैटरी निकाल ली थी और रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चार बैटरी बरामद की। रिक्शा तलाश करने के लिए जल पुलिस नहर में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार,कांस्टेबल मुकेश नेगी,प्रेम सिंह,सुनील चौहान व राहुल देव शामिल रहे।

हर 5 साल में अपने गैस सिलिंडर की एलपीजी पाइप अवश्य बदलवायें: गौरव हिरनवाल

हरिद्वार। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी फील्ड ऑफिसर गौरव हिरनवाल ने सुरक्षा होज (पाइप) रिप्लेसमेंट का शुभारम्भ दीपिका इंडेन गैस सर्विस,पावन धाम रोड, भूपतवाला हरिद्वार पर किया। इस अवसर पर गौरव हिरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता को हर 5 साल में अपने गैस सिलिंडर की एलपीजी सुरक्षा होज (पाइप) अवश्य बदलना चाहिए। सुरक्षा होज (पाइप) की अवधि 5 वर्ष होती है,जिसकी तिथि सुरक्षा होज (पाइप) पर अंकित होती है। सभी उपभोक्ताओं को जिनकी सुरक्षा होज (पाइप) की अवधि समाप्त हो गई है उन्हें सुरक्षा होज (पाइप) अपने वितरक के माध्यम से शीघ्र बदलनी चाहिए। उपभोक्ता की सुरक्षा हेतु हम समय-समय पर हमारे डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सेफ्टी क्लीनिक एवं एलपीजी पंचायत की जाती है जिसमें उपभोक्ता को गैस को सही से इस्तेमाल करने के तरीके बताए जाते हैं। उन्हांेने कहा कि इंडियन ऑयल हमेशा उपभोक्ता की सुरक्षा का ध्यान रखती है। उपभोक्ता बुकिंग व्हाट्सएप नंबर 7588888824, मिस कॉल 8454955555 एवं आईवीआरएस 7718955555 द्वारा कर सकते हैं। इस अवसर पर दीपिका इंडेन गैस के प्रबंधक विपिन शर्मा, हरिद्वार गैस एजेंसी के प्रोपराइटर गायत्री प्रसाद,सिद्धि विनायक के प्रबंधक महेश कुमार, भक्त गैस एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार आदि समेत एजेंसी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रसोई गैस के दाम बढ़ने से महंगाई की मार झेल रही जनता की तकलीफ और बढ़ेगी-पाहवा

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने घरेलू रसोई गैस सिंलेंडर के दामों में पचास रूपए की बढ़ोतरी किए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय से पहले से ही महंगाई की मार झेल रही गरीब जनता की तकलीफ और बढ़ेगी। सरकार को अपने इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में देश में महंगाई और बेरोजगारी बेहताशा बढ़ी है। सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। लेकिन आसमान छूती महंगाई के इस दौर में खाने पीने व सभी जरूरी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गरीब मध्यम वर्ग के सामने परिवार चलाना बड़ी चुनौती हो गया है। सरकार का कहना है कि देश में 80 करोड़ जनता गरीब है। जिन्हें फ्री राशन दिया जा रहा है। पाहवा ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा है। देवभूमि भैरव सेना संगठन भाजपा और हिंदुत्व के लिए काम करने वाला संगठन है। लेकिन सरकार की नीतियों को लेकर संगठन जनता को जवाब नहीं दे पा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनता विरोधी नीतियों का बड़ा कारण विपक्ष का नहीं होना है। विपक्ष मजबूत होता है तो सरकार को ऐसे कड़े निर्णय लेने से पहले सोचना पड़ता है। सरकार को व्यापक जनहित को देखते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गयी बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए।
फोटो नं.7-प्रोन्नत एएसआई को स्टार लगाते एसएसपी
हरिद्वार पुलिस के 63 हेडकांस्टेबल बने एएसआई
हरिद्वार। पुलिस मुख्यलाय द्वारा जारी सूची के तहत वरिष्ठता क्रम में हरिद्वार पुलिस के 63 हेडकांस्टेबल एएसआई पद पर प्रोन्नत हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह,एसपी देहात स्वप्न किशोर,एसपी क्राईम रेखा यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी के कंधे पर स्टार लगाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रोन्नति पाए पुलिस के जवानों के साथियों ने भी खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रमोशन बाद बढ़ी जिम्मेदारी को और अधिक तन्मयता के साथ निभाएं।

जिलाधिकारी ने किया एचडीएफसी बैंक शाखा का उद्घाटन

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को अभिषेक नगर कनखल में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को कनखल के अभिषेक नगर में शाखा खोलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस मौके पर बैंक के सर्किल हेड बकुल सिक्का ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष 2022-23 में एचडीएफसी की 10 शाखायें खुल चुकी है। इसके अतिरिक्त रूड़की तथा दिल्ली रोड पर भी बैंक नई शाखायें खोलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए लोन की कम ब्याज पर सुविधाएं भी मिलेंगी। केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ समान रूप से उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को सही जानकारियां उपलब्ध कराकर बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस अवसर पर सचिव रामकृष्ण मिशन स्वामी विश्वेशानन्द,एसडीएम पूरण सिंह राणा,एमएनए दयानन्द सरस्वती,सर्किल हेड बकुल सिक्का,कलस्टर हैड नितिन खाण्डपुरी,ब्रान्च मैनेजर सौरभ कुमार,पारितोष धस्माना, नेहा, कुशाग्र अग्रवाल,मुस्कान, कोमल आदि उपस्थित रहे।

महीपाल सिंह बने समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

हरिद्वार। महीपाल सिंह को समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाढेगी ढाणा मजमीदपुर में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने महीपाल सिंह को सपा अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी जीत करेगी। सपा के राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराचण सचान ने महीपाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को गजबूत बनाएं। जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिंलेंडर के दाम बढ़ाकर महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अपने उद्योगपति मित्रों के हित साधने में लगी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, प्रदेश महासचिव समीर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, गोरखा फ्रंट सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय मल्ल, सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरी दुनिया में आयुर्वेद की स्वीकार्यकता बढ़ी-डा.सुनील जोशी

हरिद्वार। आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सत्र 2022-23 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु मोटिवेशनल व्याख्यान आयोजित किया गया। आयुष मंत्रालय के एनसीआइएसएम की गाइडलाइन के अनुसार ट्रांजिशनल क्योरिकलेम फार बीएएमएस स्टूडेंट्स के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के मालवीय भवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.सुनील कुमार जोशी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में प्राप्त ज्ञान को कोई छीन सकता। सभी अनुशासित एवं समयबद्ध तरीकों से आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण कर अपने अभिभावकों, संस्था, प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। डा.सुनील जोशी ने कहा कि पूरी दुनिया में आयुर्वेद की स्वीकार्यकता बढ़ी है। कोरोना काल के दौरान आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विशेष गाईडलाइन को भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व ने माना है। जिससे हम सब इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिये रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ा पाये। डा.सुनील जोशी ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर छात्रों को विशेषज्ञ के रूप में जनसमाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। ऋषिकुल परिसर निदेशक प्रो.डा.दिनेशचन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्बन्धित विषय के शिक्षक तो आपको सम्पूर्ण शिक्षण अवधि में पढायेंगे ही अन्य संकाय के सदस्यों के व्याख्यान से भी छात्र-छात्राओं को विशेष ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो.डा.नरेश चौधरी ने कहा कि मोटिवेशनल कार्यक्रम से छात्रों की आयुर्वेद के प्रति नकारात्मक सोच समाप्त होगी और सकारात्मक सोच तथा विशेष ऊर्जा का संचार होगा। शल्य विभागाध्यक्ष प्रो.डा.अजय कुमार गुप्ता, दून मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रो.डा.पियूष वर्मा ने कहा कि एलौपैथ एवं आयुर्वेद पद्धति से एक साथ मिलकर चिकित्सा सेवा की जाये तो वह दिन दूर नहीं जब हम सभी जनमानस को स्वस्थ रखने में अपनी अपनी सक्रिय सहभागिता कर सकेगें। दून मेडिकल कालेज से डा.राजेश ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी ही देश की भावी कर्णधार है।