आज की न्यूज़: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें यहां देखें

Listen to this article

रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। रसोई गैस के दामों में की गयी बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को महिला विरोधी बताया। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि होली और महिला दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़कार महिलाओं को तोहफा दिया है। 2014 में प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर केंद्र की सत्ता में आए थे। केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। जिससे महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित होंगी। बढती महंगाई से परेशान गरीब, मध्यम वर्ग को इससे गहरा झटका लगा है। सरकार को बढ़े हुए दाम वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए। जिला अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार प्रत्येक मोर्चे पर फेल साबित हुई। सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर पहले से महंगाई की चक्की में पिस रही जनता को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई और सरकार की नीतियों से परेशान जनता अगले वर्ष होने वाले चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी। रेखा देवी एवं गीता देवी ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से महिलाओं को घर का खर्च चलाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जो काम 70 सालों में पिछली सरकारों ने नहीं किया। महंगाई से जनता की कमर तोड़ने वाला वह काम मोदी सरकार ने 8 सालों में कर दिखाया। इस अवसर पर हरिद्वार जिलाध्यक्ष संजय सैनी, जिला संगठन महासचिव नवीन मारिया, हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजू नारंग, किरण कुमार दुबे, अर्जुन सिंह,आशीष गौड,मानिक गिरी, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ,मयंक गुप्ता, रेखा देवी, संजय गौतम,विशाल सैनी,गीता देवी,राकेश कुमार,विशाल सैनी,अजय कुमार मुखिया,भरत कुमार, खालिद हसन,शिव कुमार,यशपाल सिंह चौहान,विशाल कुमार, बबीता देवी, अनु, रीना देवी, किरण देवी,माधुरी,रुकमणी,विशाल शर्मा,तेजस्वी,संदीप डोभाल,गुलशन कुमार,संजय बालियान आदि शामिल रहे

रसोई गैस दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

हरिद्वार। रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से आम जनजीवन हताशा निराशा का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है। गृहणियां परेशान हैं। खाद्य पदार्थो में बेहताशा वृद्धि के कारण के गरीब असहाय निर्धन परिवारों का गुजर बसर करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गैस के बढ़े दामों को कम किया जाए, वरना चरणबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना एवं हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है। जमाखोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। निर्धन परिवार अपने परिवारों का पालन भी महंगाई के चलते नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैस के दाम घटाए जाएं। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं पा रही है। रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को परेशान किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपिन पेवल, गौरव चौहान, हरद्वारी लाल ने कहा कि खाद्य पदार्थो के साथ साथ गैस के दामों में बढ़ोतरी करना न्याय संगत नहीं है। केंद्र सरकार को गैस के बढ़े दामों को तुरंत वापस लेना चाहिए। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम नागरिक परेशान है। महंगाई पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगना सरकार की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। प्रदर्शन करने वालों में दीपक चौहान, ब्रजमोहन बड़थ्वाल, ठाकुर रतन सिंह, समर्थ अग्रवाल, नरेंद्र उपाध्याय, हरद्वारी लाल, शुभम जोशी, नितिन सौदाई,रवि ठाकुर,विकास चंद्रा,दिनेश नेगी, चिरंजीवी, शिवा, आकाश, विपिन पेवल, सोनू लाल, रियाजुल अली, आखिल त्यागी, अब्बासी अली, आजाद त्यागी, इमरान, आदिल, रियाज,, जावेद, गुलफाम आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने की गुर्जर बस्ती के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कर पेजयल संकट का सामना कर रहे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर स्थित सिद्ध स्रोत गुर्जर बस्ती में सैंकड़ों परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। जिलाधिकारी को वन गुर्जरों की समस्या से अवगत कराते हुए सपा जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि वन गुर्जरों को पीने के पानी के लिए कोसों की दूरी तय करनी पड़ती है। बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं को जंगली जानवरों के खतरे के बीच जान जोखिम में डालकर पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गरीब, जरूरतमंद गुर्जर परिवारों की मदद करते हुए उन्हें पेयजल उपलब्ध कराया जाए। जल्द ही रमजान भी शुरू होने वाले हैं। इसलिए समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। सुमित तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग को पत्र लिखकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव चौधरी बिजेंद्र सिंह, युवजन सभा के पूर्व सचिव आशीष यादव, यासीन, गौरव कुमार, फिरोज, अलीशेर, मंगल सिंह, मंगता हसन आदि शामिल रहे।

स्विफ्ट कार में चार पेटी शराब ले जाते गिरफ्तार किया

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने लग्जरी कार में शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्विफ्ट कार में ले जा रही अंग्रेजी शराब की चार पेटी बरामद की गयी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेगमपुर गेट के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गयी तो कार से शराब की चार पेटीयां बरामद हुई। पूछताछ में कार चालक लोकेश उर्फ छोटू पुत्र रकम सिह निवासी ग्राम नल्हेडा थाना नकुड़ जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी डिफेंस कालोनी रूड़की ले जायी जा रही शराब के संबंध में उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार,कांस्टेबल मुकेश नेगी, दिनेश चौहान व प्रेम शामिल रहे।

निरंजनी स्पोर्ट्स फेस्ट में पॉलीटेक्निक ने क्रिकेट और फार्मेसी विभाग ने जीते वॉलीबॉल मुकाबला

हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘निरंजनी स्पोर्ट्स फेस्ट‘ के दूसरे दिन खेले गए क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच में पॉलिटेक्निक टीम ने क्रिकेट मैच में जीत दर्ज की,जबकि वॉलीबॉल मैच में फार्मेसी विभाग की पुरुष और महिला टीमों ने विजयी पताका फहराई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और इंस्टीट्यूट प्रबंध समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जीवन में आगे ले जाने का काम करती है और यह खेल के माध्यम से विकसित होती है। श्रीमहंत ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में यही प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लाएंगी। एसएमजेएन कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा और खेलों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। जब पढ़ाई का समय हो तो मन लगाकर अध्ययन करें। इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जिस तरह खेल के मैदान में जीत हासिल करने के लिए हम पूरी जान लगा देते हैं, इसी तरह जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्रिकेट का पहला मुकाबला एमबीए विभाग बनाम फार्मेसी विभाग के बीच हुआ। जिसे एमबीए विभाग ने नौ विकेट से जीता। दूसरा मुकाबला बी.टेक विभाग बनाम कॉमर्स विभाग के बीच खेला गया। जिसमें कॉमर्स विभाग ने आठ रन से जीत हासिल की। एमबीए विभाग बनाम पॉलिटेक्निक विभाग के बीच हुए तीसरे मुकाबले में एमबीए की टीम तीन रन से विजेता बनी। जबकि चौथे मुकबले में कॉमर्स की टीम ने फैकल्टी को आठ रन से पराजित कर जीत हासिल की। पांचवें मुकाबले में फैकल्टी को बीटेक ने 38 रनों से पटखनी दी। वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में फाइनल मुकबला बी.टेक बनाम फार्मेसी के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने बी.टेक विभाग को शिकस्त दी। बी.टेक विभाग ने फार्मेसी विभाग और पॉलिटेक्निक विभाग को वॉलीबॉल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह वॉलीबॉल (महिला वर्ग) मे फाइनल मुकाबला फार्मेसी बनाम कॉमर्स के बीच खेला गया। जिसमें फार्मेसी विभाग ने जीत दर्ज की। क्रिकेट फाइनल मुकाबले मे पॉलिटेक्निक विभाग ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करते हुऐ तीन विकेट पर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बी.टेक की टीम आठ ओवर मे महज 100 रन ही बना पाई। इस दौरान मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डा.मयंक गुप्ता,मनुज उनियाल,सूरज राजपूत,अश्वनी जगता, आरए शर्मा, डा.दीपक परिहार, डा.दिनेश कुमार,शिल्पा गिरि,कुसुम लता,मनोज बंसल,प्रियंका,अंकित करनवाल,अमित कुमार, संदीप बर्मन,बबिता गुप्ता,हिमांशु,कविता,हर्षित,विवेक जोशी,कृति,अभिषेक कश्यप,मुकुल, अंचल,रोहित, अभिषेक शुक्ला,कनिष्का,दीपक रावत,कामाक्षी,हेमंत,विवेक सैनी, कनिका, नितांत, पूर्णिमा,मुकुल,कृतिका, गौरव आदि मौजूद रहे।

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने जेल में किया सत्यनारायण कथा का आयोजन

हरिद्वार। जिला कारागार रोशनाबाद के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के सहयोग से कारागार में बंद बंदियो को धार्मिक गतिविधियों में शामिल करते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के तत्वावधान में नवग्रह पूजन के साथ श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सत्यनारायण कथा के माध्यम से यही प्रार्थना की गई जेल में बंद कैदियों के मन में सत्य जागृत हो और सभी को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिले। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि समय-समय पर अखाड़े के द्वारा जनजागृति के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए एवं कारागृह में बंद बंदियो के कल्याण के लिए उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सत्यनारायण कथा के अलावा भागवत कथा,देवी भागवत कथा, राम कथा का आयोजन भी किया जाता रहा है। पंडित अधिर कौशिक ने कहा कि जेल अधीक्षक कैदियों के जीवन में सुधार लाने का प्रयास लगातार कर रहे है। श्री सत्यनारायण की कथा कैदियों के जीवन मे अवश्य बदलाव लायेगी। अपराध के रास्ते को छोडकर कैदी सामान्य जीवन की ओर लोटेगे। उन्होने कहा कि कथा के श्रवण से भक्तों का कल्याण होता है। जेल में बंद कैदियों के जीवन मे बदलाव होगा सभी को मानव कल्याण में अपना सहयोग करना चाहिए। कथा श्रवण कराते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि मे भगवत प्राप्ति का सबसे सरल साधन भगवान का पूजन एवं कथाओं का श्रवण है। कथाओं के श्रवण से मन को परम शांति की प्राप्ति होती है। कारागार में धार्मिक आयोजनों से बंदियो के जीवन मे बदलाव आता है और उन्हें सुधरने का अवसर मिलता है। इस दौरान अवधेश खत्री,संदीप,अनुज गर्ग,गौतम खट्टर आदि मौजूद रहे। इस दौरान श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के पदाधिकारियों ने जेल अधीक्षक मनोज आर्य का स्वागत किया।

हरकी पैड़ी पर भीख मांग रहे घर से भागकर आए दो बच्चों को एएचटीयू ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार। पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत घर से भागकर आए और हरकी पैड़ी पर भिक्षा मांग कर जीवन बसर रहे दो बच्चों को रेस्क्यू किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि एएचटीयू की नोडल अधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल पर्यवेक्षण में काम रही टीम ने विभिन्न कारणों से भिक्षावृत्ति में लिप्त बालक बालिकाओं को भिक्षाटन से हटाकर उनके बचपन को बचाने तथा भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उन्हे शिक्षा के मार्ग पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत घर से भागकर हर की पैड़ी आए 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र लाल बहादुर निवासी गाजीपुर, थाना मधुबन, मऊ उत्तर प्रदेश एवं 16 वर्षीय अजीत पुत्र स्वर्गीय विनोद दास निवासी ग्राम कलियापुर थाना कलियापुर चौक बिहार को भिक्षावृत्ति करते हुए बरामद किया। दोनों बालक घर पर मन ना लगने के कारण भागकर यहां आ गए थे और भिक्षावृत्ति में मिले पैसे से छोटा मोटा नशा कर भंडारों में खाना खाकर अपना गुजारा कर रहे थे। बच्चों का चिकित्सा परीक्षण एवं कोविड जांच के उपरांत बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के निर्देश पर बाल गृह रोशनाबाद में प्रविष्ट कराया गया। परिजनों के संबंध में सोशल मीडिया समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों के द्वारा जानकारी की जा रही है ताकी बच्चों को उनके सुपुर्द किया जा सके। बच्चों को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी राकेंद्र कठैत, आरक्षी जितेंद्र व आरक्षी चालक दीपक चंद्र आदि शामिल रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पूरी दुनिया पतंजलि की ओर देख रही है-आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्लांट्स टू पेशन्ट्स-एथनोफार्माकोलॉजी पर पुनर्विचार’ के समापन अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि पिछले 100 वर्षों से ऐलोपैथी का विस्तार फैला हुआ था,जिसके कारण मनुष्य ये सोचने लगा था कि इसके अलावा कोई दवा या पैथी है ही नहीं। उन्होेंने कहा कि हमने आयुर्वेद में एविडेंस बेस्ड रिसर्च कर दवाएँ बनाईं और उन्हें मानवता हित में अग्रसर किया। आज मेडिकल फील्ड में बड़ा बदलाव आया है। पतंजलि के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढे गये हैं। हमने पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सकों की शृंखला तैयार कर राष्ट्रहित में समर्पित की है। स्वामी रामदेव ने उपस्थित सभी वैज्ञानिकों का हृदय से अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया पतंजलि की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में कुछ सीखने का मौका कभी-कभी आता है। हमने जो कुछ सीखा, उससे प्राप्त होने वाला लाभ हमें पूरे जीवन मिलता रहता है। इस बेहतर अवसर का लाभ उठायें तथा इन वैदिक विधाओं को पुनः स्थापित करने के लिए अपना सहयोग दें, जिससे मनुष्य को उसका लाभ जीवनभर मिलता रहे। आज देश ही नहीं पूरे विश्व ने आयुर्वेद का लोहा माना है।पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.अनुराग वार्ष्णेय ने सभी आगन्तुक वैज्ञानिकों व चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से ज्ञान की जो गंगा बही है। उसका अमृत रूपी प्रसाद विद्यार्थियों, शोधार्थियों, नव-वैज्ञानिकों तथा शिक्षाविदों को मिलेगा तथा आयुर्वेद को बल मिलेगा। सम्मेलन में दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के कुलपति प्रो.रमेश के. गोयल ने ‘एथनोफार्माकोलॉजी टू क्लिनिकल फार्माकोलॉजी चेंजिंग ट्रेंड्स एंड सक्सेस स्टोरीज’ विषय पर प्रकाश डाला। सेन्ट्रल काउन्सिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद साइंसेज के डायरेक्टर जनरल प्रो.डा.रबि नारायण आचार्य ने ‘रिपरपज ऑफ आयुर्वेदिक ड्रग्स एथनोफार्माकोलॉजी, ए टूल’ विषय पर व्याख्यान दिया। एआईआईएमएस. ऋषिकेश की सी.इ.ओ. एवं एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रो.डा.मीनू सिंह ने‘हर्बल मेडिसिनरू द इंटिग्रेटिव अप्रोच’,यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया,साउथ अफ्रिका की एनआरएफ/डीएसटी चेयर प्रोनमृता लाल ने ‘नेचुरल साइंस बेस्ड सोल्यूशन्स टू इम्प्रूव हैल्थ प्योर सोल्यूशन्स फॉर नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स’, फार्माकोपिया कमिशन फॉर इंडियन मेडिसिन एंड होम्योपैथी के डायरेक्टर डा.रमन मोहन सिंह ने ‘रोल ऑफ पीसीआईएम. एण्ड एच. इन मेंटेनिंग क्वालिटी ट्रेडिशनल मेडिसिन इन इण्डिया’ विषय पर तथा एआईआईएमएस. ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी प्रमुख प्रो.डा.भानु दुग्गल ने‘हर्बल क्लासिकल मेडिसिन्स इन कार्डियक डिजीज एन एथनोफार्माकोलॉजिकल प्रस्पेक्टिव’ विषय पर अपने अनुभवों व शोध को साझा किया। एआईआईएमएस के डिपार्टमेन्ट ऑफ बॉयोकेमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डा.अशोक शर्मा ने ‘एण्टीकैंसर पोटेंशल ऑफ इण्डियन मेडिसिनल प्लांट्स अगेंस्ट ओवेरियन कैंसर’ तथा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन फिलिपिंस की सुश्री राधा सैनी ने ‘रिवाइटलाइजिंग द ग्लोबल हेल्थ’ विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के डीजीएम ऑपरेशन प्रदीप नैन,सीनियर साइंटिस्ट डा.स्वाति हलदर,डा.ऋषभदेव,डा.निखिल मिश्रा, डा.सीमा गुजराल, डा.ज्योतिष श्रीवास्तव,देवेन्द्र कुमावत,संदीप सिन्हा तथा डा.कुणाल भट्टाचार्य ने सम्मेलन के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।