बड़ी खबर: निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 34 कर्मचारियो के वेतन काटने के आदेश

Listen to this article

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-नगर आयुक्त

हरिद्वार। नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती ने शनिवार को नगर निगम के विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अनुभागों में अनुपस्थित पाए गए करीब 3 दर्जन कर्मचारियों पर अनुपस्थिति रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। नगर आयुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने नगर निगम के विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग विभागों के 34 कर्मचारी कार्यस्थल पर नहीं मिले। नगर आयुक्त ने शनिवार को सुबह 10ः30 बजे निर्माण, टैक्स, स्वास्थ्य, लेखा और डिस्पैच अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण अनुभाग में 5,टैक्स अनुभाग में 13, स्वास्थ्य अनुभाग में 10, लेखा अनुभाग में चार और डिस्पैच में 2 कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए है।ं नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में इस प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी