विमानन कंपनियों ने कहा, सभी तैयारियां पूर्ण
देहरादून: जौलीग्रांट हवाई अड्डे से 26 मार्च से यानी एक सप्ताह बाद कोलकाता, जम्मू और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू करने का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
हवाई अड्डे से कोलकाता और जम्मू के लिए पूर्व में भी हवाई सेवा शुरू की गई थी। जिन्हें कुछ समय बाद बंद कर दिया गया था। अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है। इंडिगो के मैनेजर विपिन शर्मा ने बताया कि 26 मार्च से कोलकाता के लिए इंडिगो अपनी सेवाएं शुरू करेगा। वहीं एलाइंस एयरलाइंस भी 26 मार्च से जम्मू व प्रयागराज के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी के स्टेशन मैनेजर दिनेश राठी के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है(GS)