भेल कर्मियो के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने शुरू
हरिद्वार। बीते दिनों भेल के एक अधिकारी ने शिवालिक नगर पालिका के भेल स्थित कार्यालय मे बिजली चोरी का आरोप लगा कर कार्यालय का विद्युत कनेक्शन काट दिया था। जिसे सोमवार की शाम बिना शर्त के भेल ने जोड़ दिया है। और लगाई गई 29हजार की पेनाल्टी भी वापस ले ली है। वहीं कई मुद्दों पर आपसी समझौता भी हुआ और नगर पालिका द्वारा रानीपुर कोतवाली मे दे तेहरीर पर भी समझौतानामा जमा करने की सहमति बनी है। और विवाद के चलते जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पालिका ने बंद कर दिये थे जो विवाद समाप्त होने पर प्रमाण पत्र बनाने शुरू कर दिये है। बताते चलें कि भेल के अधिकारी ने छुट्टी के दिन जबरन कार्यालय मे घुस कर मीटर मे छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का मामला बना डाला था। और बिजली काट दी थी। वहीं उसे 2 मार्च को भी शिवालिक नगर पालिका द्वारा स्वागत द्वार बनाने को ले कर उक्त अधिकारी और पालिका अध्यक्ष सेहुई तीखी नोक झोंक से जोड़ कर देखा जा रहा था।और उक्त अधिकारी ने बदले की भावना से कूट संरचना कर पालिका मे बिजली चारी का मामला बना डाला था और उसके बाद से पालिका बनाम भेल सीधे आमने सामने खड़े हो गये थे। आपस मे दोनो मे तलवारे खीच ली थी। और व्यक्तिगत टशन बाजी को संस्थान से जोड़ कर चल रहे अधिकारी ने अब तलवार को वापस मयाँन मे रख लिया है। और बिना शर्त कनेशन जोड़ कर आपस मे सुलह कर ली है।
2023-03-28