सर्वे टीम पर लगाया गलत डीपीआर तैयार कर सरकार को भ्रमित करने का आरोप
हरिद्वार। पॉड कार रूट को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। बुधवार को उत्तरी हरिद्वार में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर योजना को लेकर सर्वे करने वाली टीम पर हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना गलत डीपीआर तैयार कर सरकार को भ्रमित करने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीपीआर की जांच करने की मांग भी की है। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने जनता एवं व्यापारियों की राय जाने बिना ही तय किए गए पूरे रूट को बदलकर शहर से बाहर गंगा किनारे करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि रानीपुर मोड़ लेकर दूधाधारी चौक तक योजना का पूरा रूट परिवर्तित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कहा कि सर्वे टीम ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर शहर के व्यापारियो एवं जनता को परेशान करने के हिसाब से रूट प्लान एवं स्टेशन तय किये हैं। जो कि पूरी तरह से आधारहीन एवं हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति के विपरीत है। दूधाधारी चौक से देवपुरा तक की सड़क को रूट प्लान में डालकर सरकार को भ्रमित किया गया है। सरकारी भूमि होते हुए भी निजी भूमि अधिग्रहण की योजना कर सरकारी मुआवजे की फिजूल खर्ची की योजना तैयार की गई। जिसकी जांच होनी चाहिए। योजना से व्यापारियों को लाभ के बजाए नुकसान होगा। शिव शक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्तिथियों के हिसाब से डीपीआर बनानी चाहिए थी। शहर के एक तरफ पहाड़ है। दूसरी तरफ गंगा है। ऐसे में पॉड कार टैक्सी परियोजना सम्भव नहीं है। हरकी पैड़ी, मनसा देवी मार्ग, खड़खड़ी जैसे व्यवस्तम इलाकों में जहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। वहां पॉड कार स्टेशन कैसे संचालित होंगे। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि सरकार को व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए योजना का रूट परिवर्तित कर गंगा किनारे करना चाहिए। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गोस्वामी, राजकुमार अग्रवाल, धीरज पाराशर, विनोद गिरी, नीरज पाल, अमित जैन, निशा मल्होत्रा, विनेश शर्मा, दीपक मेहता, मनीष जैन, अनिल कुमार, एसएन तिवारी, अशोक वर्मा, विशाल मलिक, बुद्धि सिंह नेगी, कुलदीप सिंह, राजू सेठी, संजू प्रजापति, गणेश शर्मा, दीपक सूरी, आशीष अग्रवाल, मनीष धीमान, गोपी शर्मा, जितेंद चौरसिया, अरुण शर्मा, पंकज शर्मा, योगेश अरोड़ा, बंटी प्रकाश, सचिन अग्रवाल, पंकज माटा आदि शामिल रहे।