ताजा खबर: भारतीय जनता पार्टी ने मनाया 43 वां स्थापना दिवस

Listen to this article

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 43वां स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंघ से लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान एवं विचार यात्रा संगोष्ठी का कार्यक्रम आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक पर आयोजित किया।

कार्यक्रम में वंदे मातरम के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ जनो ने अपने अनुभव को साझा किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी मे जनसंघ से लगातार कार्य कर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी वह राजनीतिक पार्टियों में वह एक मात्र एक ऐसी पार्टी है जिसने एक देश में दो निशान दो विधान नहीं हो सकते ईसको खत्म करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है भारतीय जनता पार्टी में आप जैसे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा को नई सफलताएं प्राप्त हो रही हैं जिसका जीता जाता उदाहरण अभी हाल में ही अपने प्रदेश के चुनाव में प्रदर्शित हुआ है ।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी ने भी सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी का आशीर्वाद हमें यूं ही प्राप्त होता रहे।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने भी सभी आए हुए वरिष्ठ महान विभूतियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कहा कि 1951 से जनसंघ की यात्रा उसके बाद 1980 से भारतीय जनता पार्टी की यात्रा एक संघर्ष पूर्ण यात्रा रही है इन यात्राओं में नए और पुराने कार्यकर्ताओं का संगम है।

राजपुर विधायक श्रीमान खजान दास जी ने सभी वरिष्ठ महान विभूतियों को प्रणाम करते हुए उनके कार्य की सराहना की और कहा आप सभी के कार्य की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी अपने नए मुकाम पर है।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए पंडित दीनदयाल जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए आए हुए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , रेशम फेडरेशन के चेयरमैन अजीत चौधरी , पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, मानिक निधि शर्मा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, रतन सिंह चौहान, संतोष सेमवाल, सुनील शर्मा, संध्या थापा, बबीता मलहोत्रा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंदर थपलियाल, महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी ,संकेत नौटियाल७, देवेंद्र पाल मोंटी, विनय उनियाल, गोविंद मोहन, कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा, मीडिया प्रभारी उमा नरेश, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन ,राजेश बरौनी, आशीष शर्मा रंजीत सेमवाल, विपुल खंडूरी, अर्नाल्ड सूरज महानगर मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, प्रदीप दुग्गल अर्चना बागड़ी, विशाल कुमार , अवधेश तिवारी, पारस गोयल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भवदीय
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
महानगर अध्यक्ष
प्रेषित
अक्षत जैन
9012522667