नर सेवा नारायण सेवा – डॉ. संजय शाह
हरिद्वार। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वामी राम रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल अवधूत मंडल हरिद्वार में डॉक्टर मनीष दत्त मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर दो हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया और हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया, व अस्पताल के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य कैंप के बारे में चर्चा की व सीएमओ ऑफिस की तरफ से उनमें सहायता करने का भी आश्वासन दिया। अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन ने 75 वर्ष पहले विश्व स्वास्थ दिवस की घोषणा की थी। ये हेल्थ एटीएम जो 50 तरह की जांच कर सकते है।इस अवसर पर डॉ.सतेंदर, डॉक्टर तीस्ता शाह ,डॉ.चौतन्य शाह, डॉ.ज्योति,डॉ.बुगन, डॉ.पूनम, डॉ.फाल्गुनी, डॉ.मंजीत.. जीएम सुश्री निधि धीमान, रमेश जी, सुश्री प्रीति, ध्वजपाल, अंशु, अंकित आदि मौजूद थे
चोरी की बाईक एक समेत गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाईक बरामद की है। भैरव मंदिर के पास से बाईक चोरी करने संबंधी मुकद्मे की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर अमन निवासी जगजीतपुर को बजरीवाला बैरागी कैंप से गिरफ्तार कर लिया।
ढाई लाख की स्मैक समेत तस्कर दबोचा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर ढाई लाख रूपए कीमत की स्मैक बरामद की है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार गिया गया पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाके में स्मैक की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी। पुलिस से बचने के लिए उसने आसपास रहने वाले लोगों व रिक्शा चालकों को पुलिस के आने की सूचना दिए जाने के लिए तीन सौ रूपए प्रतिदिन के मेहनताने पर रखा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस टीम ने शनिवार को ढाई लाख रूपए कीमत की 25.10 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू समेत उसे गिरफ्तार कर लिया। पंकज की गिरफ्तारी के बाद के बाद पुलिस उसके अन्य साथियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, हेडकांस्टेबल कुंदन सिंह व कांस्टेबल यशवंत शामिल रहे।
ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया आरोप
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के ग्राम धारीवाला निवासी शेर पाल चौहान सहित कुछ ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पर राशन की कालाबाजारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी राशन नही देने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर एवं विभागीय अधिकारी ने उनके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उनकी ओर से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शदाणी दरबार पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का स्वागत किया
हरिद्वार। शदाणी दरबार के सप्तम पीठाधीश्वर संत राजाराम साहिब की 63वीं बरसी पर आयोजित किए जा रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 306 हिन्दू श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को हरिद्वार पहुंचा। पाकिस्तान से पहुंचे हिंदू श्रद्धालुओं का शदाणी दरबार और अखिल भारतीय सनानत परिषद की ओर से पटका और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार बत्रा और अविक्षित रमन ने कहा कि शदाणी दरबार पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को भारत भ्रमण कराकर सिंधु को गंगा व गंगा को सिंधु में मिलाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा, सचिव सतीश वन, मानवेंद्र सिंह, वासु सिंह आदि शामिल रहे।
छठी सीनियर जिला क्रिकेट लीग
केएलसीए, प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व एचसीसी पहुंची सेमीफाइनल में
८हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन 3 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। केएलसीए व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए पहले मैच में केएससीए ने 4 विकेट से जीतकर हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
जीतने के लिए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब की टीम ने 4 विकेट पर 211 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की और से अभिषेक नेगी 135 व रौनक ने 27 रन का योगदान दिया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हसन अख्तर ने 3 विकेट लिए।