हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने पॉड टैक्सी के रूट को लेकर काली पट्टी बांधकर सर्वे करने वाली टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि अपर रोड ही नहीं बल्कि दुधाधारी चौक से ज्वालापुर तक के पेशवाई मार्ग के मददेनजर पॉड का रूट बदला जाए। सोमवार को प्रदर्शन करते हुए महानगर अध्यक्ष सुनील शेट्टी ने कहा कि बिना आकलन किए डीपीआर तैयार किया जाना हरिद्वार की पौराणिकता पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की पेशवाई का वीडियो देखना चाहिए, जिसे हम सभी को भेजेंगे। किस प्रकार भव्य शोभायात्रा में दूधाधारी चौक से ज्वालापुर मार्ग से होती हुई हर की पैड़ी स्नान के लिए आती है। जिला उपाध्यक्ष सुनील मनोचा एवं सचिव पंकज माटा ने कहा कि कुंभ में प्रशासन द्वारा रास्ते में पढ़ने वाली 40फुट तक हर प्रकार की क्रॉसिंग तारों एवं रुकावट को हटाया जाता है। ऐसे में परियोजना तैयार करने वाली टीम ने कुम्भ मार्ग का ध्यान नहीं किया। इसलिए इस रूट को बदलना अति आवश्यक है। विरोध करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नीरज जैन, सरदार व्हीकल सिंह, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, तरुण यादव, सरदार लकी सिंह, धर्मपाल सिंह, भूदेव शर्मा, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, अजय चौरसिया, उमेश शर्मा, दीपक मेहता, उमेश कुमार, राहुल अरोरा, नितिन कुमार, राजीव शर्मा तथा कुमार आदि शामिल रहे।
2023-04-10