देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में भारी मात्रा में ग्रामीणों ने ली शिवसेना की सदस्यता
हरिद्वार। शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम टांडा मजादा में हुई। जिसकी अध्यक्षता शिवसेना के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रजापति ने की एवं संचालन राजू राठौर ने किया। संचालन करते हुए राठौर ने कहा कि शिवसेना हिंदुत्व को समझने और हिंदुत्व पर काम करने वाला राजनीतिक दल है क्योंकि कार्यकर्ता पहले भी देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हरिद्वार संगठन में काम कर रहे थे और अब भी देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में गांव गांव जाकर शिवसेना की इकाइयों को गठित किया जाएगा।
देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड में भले ही भाजपा की सरकार चल रही हो लेकिन सनातन धर्म के लोग उत्तराखंड के अंदर बहुत अधिक मात्रा में घबराए हुए हैं। जिस तरीके से उत्तराखंड से हजारों की संख्या में परिवार पलायन कर रहे हैं। दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के पवित्र पारो पर हजारों की संख्या में मजारों के निर्माण हो गए हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर वह हिंदू धार्मिक शोभायात्रा ऊपर दंगा फसाद करने जैसी चीजें सामने अक्सर दिखाई पड़ती हैं और शोभायात्रा निकालने वाले धार्मिक लोगों पर सरकार के द्वारा मुकदमे दर्ज हो जाते हैं। यह बड़े दुर्भाग्यपूर्ण बात है प्रजापति ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इन सब चीजों को आगे बढ़ावा ना मिले इससे सभी सनातन धर्म के लोगों को शिवसेना के बैनर तले आकर हिंदू हित के कार्य करने होंगे और शिवसेना प्रमुख ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे जी के विचारों को शिवसेना पंत प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आदरणीय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कार्य कर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान जी के साथ मैं कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने हाथ से अपनी कमर थपथपाने की बदले उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देना चाहिए। प्रजापति ने कहा कि इन सब चीजों पर रोकथाम के लिए शिवसेना को स्थापित करना अति आवश्यक है ।इसी मौके पर देवेंद्र प्रजापति द्वारा उत्तराखंड राज्य प्रमुख राहुल चौहान की सहमति से हरिद्वार ग्रामीण में ग्राम टांडा मजादा के पद पर राजू राठौर को ग्राम प्रमुख की जिम्मेदारी दी। राठौर के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से रामकिशन राठौर मांगेराम सैनी राकेश राठौर प्रमोद राठौर राजवीर कश्यप गुरमीत सिंह दीपक राठौर राम सिंह राठौर चरणजीत राठौर अमरपाल सिंह चमन सिंह आशु सिंह रवि सैनी लवकुश सैनी कुलदीप राठौर ने शिवसेना के कार्यशैली से प्रभावित होकर सेना की सदस्यता ली कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देवेंद्र प्रजापति के साथ राजकुमार प्रजापति नेमचंद सैनी सतबीर सिंह राठौर रवि बख्शी महेंद्र अरोड़ा आदि पदाधिकारी वह शिव सैनिक मौजूद रहे।