आरोपी पुलिसकर्मी महिला का रिश्तेदार
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पीएसी में तैनात अपने रिश्तेदार हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जानकारी दी कि 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी उसका रिश्तेदार है आरोप है कि हेड कांस्टेबल का उसके घर आना जाना रहता था उसके पिता के साथ शराब का सेवन भी करता था आरोप है कि घर में अकेला देखकर हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अश्लील हरकत की यही नहीं उसने दुष्कर्म का भी प्रयास किया विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।