हरिद्वार के एक कोरोना संक्रमित की जौलीग्रांट अस्पताल में मौत
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। आज 154 नए मामले आने से राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 388 हो गई है। आज 101 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके साथ एक मरीज की मौत कोरोना के चलते हुई है जो हरिद्वार में एचआईएचटी मरीज को जौली ग्रांट अस्पताल में मृत घोषित किया गया। राज्य के जिले वार संक्रमितों की संख्या अल्मोड़ा में 03 बागेश्वर में 05 चमोली में 07 चंपावत में 03 देहरादून में 80 हरिद्वार में 17 नैनीताल में 21 पौड़ी गढ़वाल में 07 पिथौरागढ़ में 01 टिहरी गढ़वाल में 01 तथा उधमसिंह नगर में 09 पाई गई है, जबकि रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी इन 2 जनपदों में आज एक भी कोरोना का मामला नहीं पाया गया। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना के अल्मोड़ा में 16 बागेश्वर में 11 चमोली में 16 चंपावत में 24 देहरादून में 87 हरिद्वार में 40 नैनीताल में 106 पौड़ी गढ़वाल में 34 पिथौरागढ़ में 13 टिहरी गढ़वाल में 15 उधम सिंह नगर में 23 तथा उत्तरकाशी में 03 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते उपचार करा रहे हैं। जबकि रुद्रप्रयाग एक ऐसा जनपद है जहां अभी कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। आज एक मौत होने से राज्य में इस वर्ष मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।