हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए किसानों एवं सड़को की स्थिति को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया। श्री रावत ने कहा कि गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर एक दिन का उपवास तथा सड़कों की खराब हालत को लेकर रूड़की में सड़क जाम करेंगे। सोमवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों को ठग रही है। चीनी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन किसानों को पुराने दामों पर गन्ना बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का 200 करोड़ से अधिक का बकाया है,लेकिन चीनी मिल प्रबंधन द्वारा चोरी से चीनी मिल के चीनी स्टॉक को बेच दिया गया,मांग करने के बावजूद सरकार द्वारा इस मामले की जांच नही करायी गयी। इकबालपुर चीनी मिल पर जहां बैंको का करोड़ों रूपया बकाया है। वही किसानों का दो सौ करोड़ से अधिक का बकाया है। किसानों का बकाया भुगतान अविलम्ब करने की मांग को लेकर वे 9 मई को 24घण्टें के लिए मिल गेट पर पूरे दिन का उपवास करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि सड़कों की स्थिति झटका उपचार जैसी हो गयी है। सीएम के 15 दिनों में सड़कें ठीक कराने के बयान के बावजूद कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा सुधारने के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे 11 मई को रूड़की में सड़क पर सांकेतिक तौर यातायात को बाधित करते हुए धरना देंगे। हरीश रावत ने लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस से जुड़ो अभियान चलाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अगले चरण में पूरे प्रदेश में कांग्रेस से जुड़ो अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए वे प्रदेश के कोने कोने में जाएंगे और लोगों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रहे हैं। राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने का प्रयास कर केंद्र सरकार व भाजपा लोकतंत्र प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास करती है। इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर अदालत में अपना पक्ष अवश्य रखेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को आघात पहुंचाने के बजाए भाजपा को अपनी गलती सुधारनी चाहिए। पत्रकारवार्ता के दौरान महानगर के सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग,ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी,कांग्रेस एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर,ओपी चौहान,राजबीर चौहान, सुन्दर सिंह मनवाल, मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, सौरभ चौहान, पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी, राहुल चौहान, बीएस तेजियान आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो नं.3-धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना
हरिद्वार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमन कुमार पालीवाल के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने भेल सेक्टर वन स्थित गांधी पार्क के गेट पर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुशील राठी व अमन कुमार पालीवाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाए जाने पर केंद्र सरकार ने षड़यंत्र के तहत उनकी संसद सदस्यता रद्द की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास राहुल गांधी के सवालों का कोई जवाब नहीं है। राहुल गांधी के सवालों से केंद्र सरकार घबरा गयी है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने या पीछे हटने वाली नहीं है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया जाएगा। हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी एवं कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार तरह तरह के प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आवाज उठाता रहेगा। धरना देने वालों में सुंदर सिंह मनवाल, करतार चौधरी, सतवीर चौधरी, कार्तिक कुमार चेयरमैन,पार्षद उदयवीर चौहान, विनय कुमार,लाखन सिंह, राजू सिंह, रिजवान खान, शकील मंसूरी, अमित कुमार, महावीर सिंह,नफीस मलिक,अमित नौटियाल,डा.संदीप सैनी, लूसन सिंह,नसीम अब्बासी,राजीव कुमार,मोनिका धवन,मंजू रानी,रवि कुमार,सोनी कुमार,पूनम श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
2023-04-24