तीन वाहन चोर दबोचे
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने तीन वाहन चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गयी तीन बाईक भी बरामद की है। तीनों आरोपी यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामलों की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर एबीबीपी चौक सिडकुल से अमित कुमार, पंकज कुमार व प्रवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण,एसआई सुभाष रावत,एएसआई चन्द्रमोहन,हेड कांस्टेबल संजय तोमर,कांस्टेबल सतेंद्र व दीपक दानू शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी ने संपत्ति हड़पने की नीयत से वृद्धा पर किया हमला
हरिद्वार। संपत्ति हड़पने की नीयत से वृद्धा पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वृद्धा की भूमि कब्जाने के लिए फर्जीवाड़े का प्रयास कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मकान हड़पने की नीयत से वृद्धा का सामान बेचने के प्रयास का एक मुकद्मा भी दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में 65वर्षीया विधवा महिला रहमतुन्नी पुत्री जफरा अकेले रहती है। महिला की कोई संतान नहीं है। महिला के नाम पर 11बीघा जमीन है। उसके दूर के रिश्तेदार रईस पुत्र करामात,शौकीन व तोसीफ पुत्र रईस ने विगत वर्ष उक्त वृद्धा की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया था व मकान हड़पने की नियत से मकान का सामान गायब कर बेचने का प्रयास किया था। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को आरोपियों ने वृद्धा को जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकद्मा दर्ज कर कर आरोपी रईस व तोसीफ को गिरफ्तार कर लिया,जबकि शौकीन फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।