ताजा खबर: अब होगा तुलसी चौक का सौंदर्यीकरण, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Listen to this article

चौक के आस-पास होगा शेड का निर्माण

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तुलसी चौक क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौक पर लगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा के चारों और लगे फव्वारे बंद होने पर नाराजगी जताते हुए चालू कराने तथा टहलने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए चौक के आसपास शेड स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य सौन्दर्यकरण कार्यों के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों-आरनामेंटल रेलिंग,दोनों तरफ के निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने,पार्किंग एरिया विकसित करने आदि की समीक्षा की तथा 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान,एसडीएम पूरण सिंह राणा,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।