हरिद्वार। स्कूली खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं जिमनास्टिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी है। देर रात रिजल्ट आने की संभावना है। हरिद्वार के 11 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देवभूमि उत्तराखंड की पावन भूमि हरिद्वार में ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप के छठे संस्करण का शानदार आगाज हुआ। गुरूमंडल आश्रम, देवपुरा में आयोजित चैम्पियनशिप में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, एवं उत्तराखंड के नामी गिरामी स्कूलों के खिलाड़ियों ने जिम्नास्टिक में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि आर्यावर्त खेल संघ उत्तराखंड और आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के तत्वावधान एवं देवभूमि जिम्नास्टिक्स अकादमी (हरिद्वार) के
सौजन्य से छठे ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकाश कुसुम बछेती, निदेशक, होली एंजल ग्रुप आफ स्कूल ऋषिकेश, हरिद्वार, रेशम माजरी देहरादून,जौन डेविड नंदा, प्रिंसिपल होली एंजल रेशम माजरी, देहरादून, होटल ग्रांड इन के मालिक अंकित गुप्ता, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के रीजनल हैड सुजीत सिंह एवं भाजपा पार्षद ललित सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम संयोजक रोहित केसले ने बताया कि हरिद्वार के खिलाड़ियों में अकूत प्रतिभा है, उन्हें सही मार्गदर्शन और उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। हरिद्वार में जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो के विकास के लिए उत्तराखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से लंबे समय से भूमि उपलब्ध कराने की मांग करते चले आ रहे है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। भविष्य में भी उनका प्रयास जारी रहेगा।इस मौके पर निदेशक अरविंद सिंह फ्रेंड, चिनार पब्लिक स्कूल अलवर, राजस्थान, तकनीकी समिति के प्रमुख निदेशक अरूण त्रिपाठी, सेंट जार्जेस, कालेज मसूरी एवं जितेन्द्र भाटिया, अध्यक्ष आर्यावर्त खेल महासंघ भारत मौजूद रहें।