हरिद्वार। हरिद्वार के भेल की निवासी प्रतिभाशाली साइकलिस्ट आरती ने 26 से 27 अप्रैल तक पटियाला और 29 से 30 अप्रैल तक रोहतक में आयोजित खेलो इंडिया वुमन नेशनल लीग गेम्स में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीतकर उतराखण्ड एवं हरिद्वार रोशन किया है। आरती इससे पहले भी साइकलिंग स्पर्धाओं में दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य सहित 11पदक जीत चुकी है। समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के चलते प्रतियोगिताओं में लगातार शानदान प्रदर्शन कर रही आरती ने राज्य की स्टार एथलीट के रूप में पहचान बनायी है। आरती ने बताया कि खेलो इंडिया वुमन नेशनल लीग गेम्स युवा एथलीटों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक मंच है। आरती ने कहा कि वर्तमान युग में खेल कैरियर का शानदान माध्यम भी बन चुके हैं। कड़ी मेहनत, लगन और एकाग्रता से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए।
2023-05-01