क्राइम न्यूज़: लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्य नगर स्थित श्रीराम सिअी यूनि.फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक सुनील कुमार ने बीते वर्ष जुलाई में कंपनी के कर्मचारी अतुल कुमार शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा के खिलाफ लाखों रूपए गबन करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया गया था। कंपनी की और से आरोपी अतुल शर्मा पर आरोप लगाया गया था कि उसने ग्राहकों से लोन की किस्तें प्राप्त कर खातों में जमा ना करा कर 1,76,399 रूपए का गबन किया है। मुकद्मा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने अदालत से एनबीडब्लयू प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई शमशेर अली व कांस्टेबल रोहित बरोडिया शामिल रहे।