विरोध: उच्च शिक्षण मंच ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध

Listen to this article

समलैगिक विवाह से होगा परिवार और समाज के अस्तित्व के लिए संकट -श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में उच्च शिक्षण मंच द्वारा समलैंगिक विवाह आधुनिकता या अभिशाप विषय पर चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के पश्चात समलैंगिक विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान को लेकर मौन जुलूस निकालने और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का निर्णय किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में आयोजित चिंतन बैठक का संचालन डा.संजय माहेश्वरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमंहत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समलैगिक विवाह गंभीर परिणामों की ओर संकेत करता है। ऐसा विवाह परिवार और समाज के आस्तित्व के लिये संकट पैदा करेगा। देश की सामाजिक परिपाटी, मान्यताओं, संस्कृति और प्रकृति को बदलना उचित नहीं है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार से भारतीय समाज को संरक्षित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का अनुरोध भी किया। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविधालय के कुलपति डा.दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि वेदों में परिवार संस्था को ईश्वर प्रदत्त बताया गया है। परिवार के बिना सांस्कृतिक विकास संभव नहीं है। मातृ ऋण,पितृऋण और देवऋण परिवार के माध्यम से पूरे होते है। समलैंगिक विवाह मानसिक विकृति और मात्र यौनाचार है। इसका परिणाम दुःख और पतन है। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.महावीर अग्रवाल ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि राम और जैसे कृष्ण जैसे अवतारी पुरुषों की भूमि पर समलैंगिक विषय पर चर्चा करने बड़े दुर्भाग्य की बात है। यदि न्यायधीश न्याय के स्थान पर ऐसे विकृत विषयों को बढ़ावा देगें तो समाज का नैतिक पतन होगा। गुरुकुल कागड़ी सम विश्वविधालय के कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने कहा कि देश के कुछ लोगों की मानसिकता कलुषित हो गई है। जिसके कारण इस विषय पर चर्चा की आवश्यकता हुई, ये लार्ड मेकाले की शिक्षा पद्धति का दुष्परिणाम है। संतो के मंच के माध्यम से इसका विरोध हुआ है जो प्रशंसनीय है। विवाह संस्था का उद्देश्य उत्तम संतान प्राप्ति है। जो समलैगिक विवाह में कदापि संभव नहीं है। एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सोलह संस्कारों से जीवन पूर्ण होता है। गलत प्रभाव में आए युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ना होगा। समलैगिक विवाह माता पिता के रिश्ते को लोप कर देगा। राजकीय कालेज के प्राचार्य डा.दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा कि बाहरी ताकतें भारत की मूल ताकत को समाप्त करना चाहती है। समलैगिक विवाह भारत को तोड़ने का कुत्सित प्रयास है। रामानन्द इंस्टिट्यूट के निदेशक डा.वैभव शर्मा, एचईसी ग्रुप आफ इन्स्टिटूयूशन के चेयरमैन डा.संदीप चौधरी, डीएवी सेन्टनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा.मनोज कपिल, डा.संजय माहेश्वरी, हरिओम सरस्वती कॉलेज के प्राचार्य डा.आदित्य गौतम, डा.अमित कुमार, डा.सरोज शर्मा,डा.मोना शर्मा,दिव्यांश शर्मा,पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि,चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.आलोक कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल,डा.मोना शर्मा,डा.सरोज शर्मा, डा.अमित कुमार शर्मा आदि ने समलैंगिक विवाह को समाज व प्रकृति के खिलाफ बताते हुए विरोध दर्ज किया।