हरिद्वार। अखिल भारतीय सनातन परिषद के पदाधिकारियों ने हरिद्वार आए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पटका पहनाकर और मां मनसा देवी का चित्र भेंटकर स्वागत किया। अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा के कार्यालय पर स्वागत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के संरक्षण व अध्यक्षता में अखिल भारतीय सनातन परिषद गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज सनातन धर्म को मजबूत करने की जरूरत है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और मजबूती प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय सनातन परिषद प्रशंसनीय कार्य कर रही है। आगे भी परिषद अपनी स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि सनातन को छोटी बडी जातियों में बांट कर कमजोर करने की कोशिशे की जा रही हैं। जिसे आगे आकर रोका जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ रहकर देश के साथ विश्व में सनातन धर्म के महत्व को दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि परिषद को गौ रक्षा व गौ वंश की रक्षा करने के लिए आगे बढ़कर हिंदू सनातन परंपरा को बचाकर रखना होगा। रावत ने परिषद के लिए हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कार्यालय पहुंचने पर हरक सिंह रावत को महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन,राष्ट्रीय सचिव सतीश वन, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सनातन पटका व मां मनसा देवी के चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
2023-05-05