ताजा खबर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़-फोड़ की निंदा

Listen to this article

हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसने और तोड़फोड़ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए निंदा की। यूनियन भवन में बैठक के दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के आचरण से यह साफ सिद्ध हो गया है कि उनकी आस्था बजरंगबली में नहीं बल्कि आम जनमानस को क्षति पहुंचाने में है। अमन गर्ग ने कहा कि यदि बजरंग दल कार्यकर्ता सही मायने में बजरंगबली के भक्त हैं तो उन्हें सबसे पहले जंतर मंतर पर जाकर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करना चाहिए। बजरंग बली के सबसे बड़े भक्त पहलवान विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और केंद्र सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में घुसने और तोड़फोड़ की कोशिश कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिद्ध कर दिया है कि उनमें दूसरे के विचारों को सुनने समझने की क्षमता नहीं है। प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में बजरंग दल की कार्यशैली की कोई जगह नहीं हो सकती। पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भटृ,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव, शुभम जोशी, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा,अनिल चौहान, सोम त्यागी, संजय वाल्मीकि, संजय पार्चा,अम्बरीष वालिया,अशोक गुप्ता,मनीष गुप्ता भी उपस्थित रहे आदि कार्यकर्ताओं ने भी बजरंग दल की निंदा की।