लैंड जेहाद पर प्रहार वह बधाई के पात्र है सीएम धामी- ममं स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश

Listen to this article

हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने लैंड जिहाद पर प्रहार के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार का यह साहसिक कदम है । लैंड जेहाद के रूप में सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध मज़ारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिससे आमजन को बहुत असुविधा हो रही थी। हरिद्वार पुलिस- प्रशासन द्वारा अवैध मज़ारों का धवस्तीकरण प्रशंसनीय और साहसिक कदम है। शहर के सौंदर्य में बाधक मज़ारें, गुंडे, बदमाशों और चोरों का अड्डा बन गयी थी। जहाँ से जेहादी घटनाओं के घटित होने की प्रबल सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। हरिद्वार के ज़िला प्रशासन बधाई के पात्र है। कांग्रेस के नेताओ द्वारा विरोध दर्शाता है कि मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ लगी है। संत समाज देव भूमि का इस्लामी करण नहीं होने देगा। संत समाज सरकार की इस पहल के साथ खड़े है। आवश्यकता है कांग्रेसी अपनी मानसिकता सुधारे। मुस्लिम वोट बैंक के लालच में सही ग़लत का अंतर भी भूल गए। स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखंड को हम कश्मीर नहीं बनने देंगे।