हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नि श्रीमती आशा वालिया का ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रही श्रीमती आशा वालिया का एम्स के चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा था। मंगलवार की रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें पुनः एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान हृदयगति रूकने से उनका निधन हो गया। बृहस्पतिवार को ग्यारह बजे कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती आशा वालिया के निधन पर पत्रकार जगत,संत समाज,राजनीति दलों,सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
2023-05-10