हरिद्वार। युवा कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चौहान ने अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज पर विधायक रवि बहादुर को धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गौरव चौहान ने आरोप लगाया है कि विधायक रवि बहादुर द्वारा मजार को समाधि कहे जाने पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बयान जारी कर कहा है कि यदि विधायक रवि बहादुर ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो उनके साथ जो सलूक होगा उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी का बयान अप्रत्यक्ष रूप से धमकी है। विधायक रवि बहादुर प्रतिष्ठि व्यक्ति हैं। विधायक होने के नाते पूरे प्रदेश में उनका सम्मान है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी के बयान से उनकी मानहानि भी हुई है। गौरव चौहान ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है वह संत की गरिमा के भी खिलाफ है। इस दौरान सोनू जाटव,शुभम अग्रवाल, ऋतिक वाल्मिीकि,राहुल चौहान,महेश प्रताप राणा,जोनी वाल्मिीकि,सोनू शर्मा,शाहजेब अली,संजय अग्रवाल,अशोक उपाध्याय, यशवंत सैनी,नौमान,शाद, शहनवाज, सौरव सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस ओबीसी विभाग ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका
हरिद्वार। कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकुर सैनी के संयोजन में चंद्राचार्य चौक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक अनिल भास्कर ने कहा कि तथ्यों की जानकारी किए बिना अनर्गल बयानबाजी कर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी संत परम्परा का अपमान कर रहे हैं। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने सनातन परम्परा का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि संतो को समाज को ज्ञान देने वाला सम्मानित व्यक्तित्व माना जाता है। लेकिन कुछ संत समाज को तोड़ने वाली संस्था का नेतृत्व कर रहे लोगों से ज्ञान ले रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि बहकावे में आकर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी समाज को सही दिशा में ले जाने के बजाए गलत जानकारी के आधार पर राजनीति में धकेल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि संतों को बीजेपी की राजनीति से दूर रहना चाहिए। कांग्रेस ओबीसी विभाग के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि भाजपा दलित व ओबीसी समाज को गुमराह कर वोट भी लेती है और उनका अपमान भी करती है। अंकुर सैनी ने कहा कि ओबीसी व दलित समाज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सपना सिंह ने कहा कि लोग भाजपा के दोहरी मानसिकता को समझ चुके हैं और बहकावे में आने वाले नहीं है। युवा कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस की और विधायक रवि बहादुर के अपमान के विरोध में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। अपमान के विरोध में प्रत्येक स्तर संघर्ष किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, यशवंत सैनी, सौरव सैनी,राहुल चौहान,फारुख,स्वाति शर्मा,अशोक उपाध्याय,अनिल कपूर,शुभम अग्रवाल, हरिद्वारी लाल,वसीम सलमानी,सतेन्द्र वशिष्ठ, अमरजीत सिंह,शुभम अग्रवाल,जगदीप असवाल, दिपांशु नेगी,सौरव देवलाल,दिनेश पुंडीर,शाहबाज मंसूरी,आदित्य राजपूत, सनी, कार्तिक, जॉनी, गौतम मौर्य, पीयूष कुमार आदि शामिल रहे।