खास खबर: हाईकोर्ट द्वारा हिंदू युवती को नमाज पढ़ने की अनुमति देने वाली खबर आने के बाद पुलिस अलर्ट

Listen to this article

कोर्ट का लिखित आदेश प्राप्त होने पर पालन कराया जाएगा-एसएसपी

हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश की हिंदू युवती को पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की खबरें आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिडकुल स्थित एक निजी संस्थान में काम करने वाली मध्य प्रदेश के नीमच की रहने वाली एक हिंदू युवती ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति और सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने युवती को नमाज पढ़ने की अनुमति देते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को युवती को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गयी है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया अभी तक हरिद्वार पुलिस को नैनीताल हाईकोर्ट का लिखित फैसला प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन विभिन्न माध्यमों से हाईकोर्ट द्वारा नमाज की अनुमति दिए जाने का पता चला है। हाईकोर्ट का लिखित आदेश प्राप्त होने पर उसका पालन कराया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि कोई भी कहीं भी जाकर पूजा पाठ कर सकता है। इस दौरान यदि कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।