क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की क्राइम वाली खबरें, यहां देखें

Listen to this article

गंगा के बीच फंसे चार लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए चार लोग विवेक कुटीर घाट ठोकर नंबर 15 के पास जल स्तर बढ़ने पर गंगा के बीच फंस गए। लोगों के गंगा के बीच फंसे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची सप्तऋषि चौकी पुलिस और जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोट के माध्यम से सभी को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाए गए यात्रियों ने पुलिस का धन्यवाद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर पुत्र हेमराज निवासी ग्राम सोकन्दा थाना मागरोज जिला वारह राजस्थान,प्रतीक पुत्र अनिल निवासी इचलकरंजी थाना शिवाजी नगर जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र, योगानंदा पुत्र देवेंद्रप्पा निवासी आलूर थाना आलूर जिला कर्नूल आंध्र प्रदेश,योगेंद्र पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। सोमवार को चारों विवेक कुटीर घाट पर स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के दौरान अचानक गंगा में जलस्तर बढ़ने से चारों बीच में फंस गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सप्तऋषि चौकी पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और बोट से रेस्क्यू कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाला।

गंगा में गाड़ी उतारकर हुड़दंग करना पड़ा भारी,ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान

हरिद्वार। गंगा में गाड़ी उतारकर हुड़दंग कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में चालान करने के साथ जुर्माना गाड़ी को भी सीज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस को कुछ लोगों द्वारा चंडीघाट के पास नीलधारा में थार गाड़ी उतारकर सेल्फी लेने और हुड़दंग मचाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस हुड़दंग कर रहे लोगों और गाड़ी को चौकी ले आयी और ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए सभी का चालान कर दिया। साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया। पुलिस ने सभी को तीर्थ की मर्यादा का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

दुल्हाऔर दोस्त तमंचे सहित गिरफ्तार, दूल्हे को झेलनी पड़ी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई

हरिद्वार। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर रोब गांठने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। दूल्हे और उसके दोस्त की तमंचे संग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना पथरी पुलिस ने दूल्हे को दोस्त को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूल्हे के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। कुछ दिन पूर्व थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत शादी समारोह में दूल्हे व दूल्हे के दोस्त का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने ग्राम झाबरी से दूल्हे के दोस्त अंशुल पुत्र सुशील को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। अंशुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि दूल्हा सूरज पुत्र मुनिराम निवासी झाबरी का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

अवैध शराब सप्लायर स्कूटी सहित गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब सप्लाई कर रहे एक तस्कर को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान खड्डा पार्किंग से गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद पुत्र रामपाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला के कब्जे से देशी शराब के 170 पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अवैध रूप से शराब सप्लाई में प्रयुक्त बिना नंबर की स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई प्रवीन सिह रावत, कांस्टेबल प्रदीप व कमल मेहरा शामिल रहे।