खास खबर: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए जब्बार के परिजनों ने मुठभेड़ पर उठाए सवाल

Listen to this article

विधायक सहित सैकड़ों लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की

हरिद्वार, 22 मई। पुलिस के साथ मुठभेड़ और गौकशी के आरोप में गिरफ्तार किए गए ग्राम बोडाहेड़ी निवासी जब्बार पुत्र जरीफ के परिजनों ने पुलिस की मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों और विधायक रवि बहादुर के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी अजय सिंह को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि शनिवार की रात गोकशी मामले में पुलिस ने जंगल में छापा मारा था। जहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जब्बार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि जब्बार को फंसाया जा रहा है। शनिवार की सुबह जब्बार सब्जी बेचने के लिए निकला था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। शाम को उसके घर नहीं लौटने पर परिजन पथरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो पुलिस ने कोई मदद नही की। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वह गौकशी और गौ तस्करी का कतई समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। एसएसपी अजय सिंह ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी के साथ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, अनिल भास्कर, निजाम, परवेज, अब्दुल रहमान, तासीन, मुकर्रम, अरशद, इरशाद, अब्बास, कुर्बान, सोहेल, शकील, शाबिर, रियाजुल, कर्मसिंह, अरबाज, जमशेद आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।