हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी तथा अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने 2025 में होने वाले प्रयागराम महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ में सभी तेरह अखाड़ों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर चर्चा करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष एवं देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में लगभग डेढ़ वर्ष का समय रह गया है। इसको देखते हुए महाकुंभ आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी जानी चाहिए। जिससे महाकुंभ स्नान के लिए अखाड़ों के संत महापुरूषों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम से सनातन धर्म संस्कृति की एक अदभूत छटा विश्व पटल पर प्रदर्शित होती है और संत महापुरूषों के श्रीमुख से प्रसारित होने वाले अध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान कराने के लिए जल्द ही अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वार्ता करेगा।
2023-05-25