बड़ी खबर: कोरोना काल में मानवता की रक्षा के लिए एम्स के दो चिकित्सको को किया सम्मानित

Listen to this article

एम्स के डॉ जीवन सिंह टिटियाल व पी पदमा कोरोना योद्धा उत्कृष्ट पत्र से सम्मानित

एंटी करोना टास्क फोर्स के संस्थापक कृष्ण कुमार झा ने गाय के दूध से तैयार ए-2 स्कावर दूध भेंट किया

अशोक कुमार निर्भय

नई दिल्ली। करोनाकाल में मानवता के प्रति अपनी सेवा से सैकड़ों लोगों का जीवन बचाने वाले एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर जीवन सिंह टिटियाल और वरिष्ठ डॉक्टर पी पदमा को एंटी कोरोना टास्क फोर्स के कोरोना योद्धा उत्कृष्ट पत्र से सम्मानित किया है। एंटी करोना टास्क फोर्स (रजि.) भारत सरकार के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ कृष्ण कुमार झा दोनों चिकित्सकों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले और गाय के दूध से तैयार स्कॉयर भी सम्मानपूर्वक भेंट किया ।
बताते चलें कि करोना महामारी के दौरान लोगों काजीवन बचाने के लिए एंटी करोना टास्क फोर्स की स्थापना की गई थी। भारत के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मार्गदर्शन में स्थापित प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एंटी कोरोना टास्क फोर्स(रजि.) भारत सरकार के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार झा की ओर से देशभर में युद्धस्तर पर लोगों को करोना महामारी से बचाने के लिए अभियान चलाया गया था।‌ इस दौरान एम्स के चिकित्सकों का भी विशेष योगदान रहा। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एंटी करोना टास्क फोर्स के संस्थापक एवं संयोजक कृष्ण कुमार झा ने एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर जीवन सिंह टिटियाल और वरिष्ठ डॉक्टर पी पदमा को एंटी कोरोना टास्क फोर्स के कोरोना योद्धा उत्कृष्ट पत्र से सम्मानित किया है। इन दोनों वरिष्ठ डॉक्टर्स ने कोरोना के दौरान मानवता के प्रति अपनी सेवा से सैंकड़ों मरीजों की जान बचाई थी। डॉ कृष्ण कुमार झा ने दोनों डाक्टरों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले और गाय के दूध से तैयार स्कॉयर भी सम्मानपूर्वक भेंट किया। डॉ. कृष्ण कुमार झा ने बताया कि कोरोना के दौरान मनुष्य को होने वाली सभी बीमारियों से उनकी प्रतिरोधक क्षमता में काफी कमी हो गई थी। जिसके बाद एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संस्थापक सदस्य एवं देश के उद्योगपति एवं समाजसेवी एस एन द्विवेदी के सहयोग से एक विशेष प्रकार ए 2 गाय के दूध से तैयार स्कायर बनाया । 100 ग्राम स्कायर में लगभग 12 ग्राम प्रोटीन होता है । जो एक सामान्य मनुष्य के उर्जा के लिए पर्याप्त होता है । इस स्कायर से मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है । वर्तमान समय में स्कायर के दिल्ली-एनसीआर समेत कई बड़े शहरों में मांग बढ़ रही है । उन्होंने बताया कि स्कायर ना केवल कोरोना बल्कि अन्य सभी तरह के रोगों से बचाने में भी सहायक है। स्क्वायर चार फ्लेवर में उपलब्ध है। जो कि मॉडर्न बाजार के साथ ही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू स्क्वायरअप डॉट कॉम पर भी उपलब्ध हैं ।