क्राइम न्यूज़: पंजाब से कार चोरी कर तीर्थनगरी पहुचा शातिर कार चोर पुलिस गिरफ्रत में

Listen to this article

गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पंजाब व चंडीगढ़ में चोरी के कई मुकद्मे दर्ज

हरिद्वार। पंजाब के बठिंडा से कार चोरी कर हरिद्वार पहुंचे शातिर को बहादराबाद पुलिस ने चोरी की गयी लक्जरी कार समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पंजाब व चंडीगढ़ में चोरी के कई मुकद्मे दर्ज हैं। बीती रात भगवानपुर क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के बाद चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बहादराबाद थाना पुलिस ने एक कलियर मोड़ पर एक हुंडई कार के चालक को पूछताछ के लिए रोका और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो चालक कागज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र जयसिंह निवासी 3181 मनमोहन नगर थाना बलदेव नगर जिला अंबाला हरियाणा बताया। उसने बताया कि कार उसने पंजाब के बठिंडा से चोरी की है। बठिंडा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि वहां कार चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान,एसआई हेमदत्त भारद्वाज,कांस्टेबल दिनेश चौहान, पंकज ध्यानी, विकास थापा शामिल रहे।