हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में गंडासे से पत्नि का गला रेत कर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के डर से आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गंडासा और खून से सनी शर्ट बरामद की है। गांव बुक्कनपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र शौकत अली ने पत्नि के साथ विवाद होने पर गंडासे से वार कर पत्नि की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। मृतका के भाई ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। हत्या करने के बाद आरोपी मुस्तकीम पुलिस के डर से गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। अंधेरा होने पर रुड़की भागने की फिराक में गन्ने के खेत से बाहर निकले आरोपी को पुलिस टीम ने बुक्कनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार,एसआई विरेंद्र नेगी,एसआई करूणा रौंकली, कांस्टेबल नारायण राणा, मुकेश चौहान व सुशील शामिल रहे।
2023-06-16