देश-विदेश: मोदी के अमेरिका दौरे के बीच रूस ने दिया दोस्ती का पैगाम

Listen to this article

इस वक्त पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इस पर रूस की तरफ से भी बयान आया है। रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि जब तक मांग रहेगी तब तक रूस भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना जारी रखेगा। रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि दोनों पक्ष ऊर्जा आपूर्ति को टिकाऊ बनाने और व्यापार असंतुलन को दूर करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। वहीं डेनिस अलीपोव का कहना है कि रूस में बढ़ते चीनी प्रभाव पर रोने के बजाय भारतीयों विशेषज्ञों को भारत के विकास को प्रोत्साहित करना बेहतर होगा। रूसी राजदूत ने भारत-रूस संबंधों पर बात करते हुए कहा कि हमारे और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनी हुई है। इसकी मुख्य वजह ये है कि भारत किसी खास कैंप को नहीं चुनता है। वो अपने वैल्यू पर कायम रहता है। इसके अलावा रूसी राजदूत ने कहा कि भारत के वसुधैव कुटुंबकम को रूस मानता है और इसी तरह की वैल्यू की आकांक्षा यूरोप से करता है।(HF)