क्राइम न्यूज़: मशीन चोरी कर ले जा रहे आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंपा, देखें कहां का मामला?

Listen to this article

एक को मौके पर ही दबोचा जबकि दो मौके से फरार

हरिद्वार। चोरी के इरादे से घुसे एक चोर को मकान मालिक ने पड़ोसियों के सहयोग से मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी पकड़े गए आरोपी को साथ ले गए और मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया। बीती रात मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करने वाले तपोवन नगर ज्वालापुर निवासी अर्जुन के मकान में कुछ चोर घुस आए और मकान की छत पर रखी मिट्टी के बर्तन बनाने की मशीन चोरी कर ले जाने लगे। हलचल सुनकर अर्जुन और परिजन जाग गए और छत पर जाकर देखा तो तीन लोग भारी भरकम मशीन उठाकर ले जा रहे थे। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और एक को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मी लोगों द्वारा दबोचे गए आरोपी को कोतवाली ले आए। कोतवाली में पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सलमान पुत्र इश्तियाक निवासी मौहल्ला पांवधोई व फरार साथियों के नाम उस्मान उर्फ इद्दू निवासी पांवधोई व सोनू निवासी अहबाब नगर बताए। पुलिस ने चोरी का मुकद्मा दर्ज करने के साथ फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।