– ठाकुर मनोजानन्द
हरिद्वार : राम नाम की पावन महिमा सुनने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है । श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा की पावन महिमा का गुणगान कथा व्यास पंडित श्री हरीश नौटियाल जी द्वारिका वालों के श्री मुख से सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो उठे उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत एक ऐसी पावन कथा है जिसके कानों में दूर से सुनाई पडने मात्र से भी मनुष्य का कल्याण संभव है इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के पीठाधीश्वर परमाध्यक्ष श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की पावन नगरी की पावन धरा पर जिसे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ जैसी परम कल्याणकारी कथा का श्रवण करने के लिए मिल जाए वह बड़ा ही भाग्यशाली है। उसे जन्मो जन्म की तपस्या का यह फल प्राप्त हुआ है, वह मां गंगा की पावन धरा हरिद्वार पर परम कल्याणकारी कथा का रसपान कर रहा है साथ ही जिस मनुष्य को जीवन में भगवान राम माता सीता की भक्ति प्राप्त हो जाए वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री राम के चरणों में विलीन हो जाता है। श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा राम नाम का जगत कल्याणकारी सुधारक मनुष्य के जीवन में खुशहाली भर देता है उसका जीवन खुशियों से महका देता है यह राम नाम की ही महिमा है ।