हरिद्वार। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम पर लकसर शुगर मिल के प्रबंधक से एक करोड़ की फिरौती मांगे जाने का खुलासा करते हुए लकसर पुलिस ने मिल के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिटायरमेंट के उपरांत एक्सटेंशन न दिए जाने को लेकर फिरौती का पत्र भेजा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लकसर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगने व नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के संबंध में लकसर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने लक्सर और रूड़की क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर मिल के पूर्व कर्मचारी लोकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा निवासी मेन बाजार लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2019 में रिटायर होने के बाद वह चार वर्षो से मिल में एक्सटेंशन पर कार्य कर रहा था। एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसने प्रधान प्रबंधक सत्यपाल सिंह को एक्सटेंशन बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन उन्होंने एक्सटेंशन बढ़ाने से इंकार कर दिया। इस पर उसने गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई जैसे गैंगस्टरों के नाम पर एक करोड़ की फिरौती देने के संबंध में रजिस्ट्रर्ड डाक से पत्र भेज दिया। जिससे प्रधान प्रबंधक डर जाएंगे और आसानी से पैसा मिल जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि माफियाओं के नाम पर फिरौती मांगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस टीम में सीओ लक्सर मनोज ठाकुर,कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह,एसएसआई अंकुर शर्मा,कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल आदि शामिल रहे।
2023-07-22