हूटर बजाने पर पुलिस ने सीज की कार
हरिद्वार। कार में अवैध रूप से हूटर बजाना युवक को भारी पड़ गया। अवैध रूप से हूटर बजाने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को सीज कर दिया। रविवार को आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कालोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर द्वारा तेज आवाज में हूटर बजाते हुए कार चलाने की जानकारी मिलने पर थाना कनखल पुलिस कार चला रहे आर्यन गुप्ता को कार समेत थाने ले आयी और अवैध रूप से हूटर बजाने पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीलक एक्ट के तहत कार को सीज कर दिया।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल में की व्यापारी आयोग का गठन करने की मांग
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रदेश में व्यापारी आयोग बनाने और आपदा से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की है। टिहरी विस्थापित कालोनी में व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि भारी बरसात और बाढ़ के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। कई ऐसे व्यापारी भी हैं जिनका इन्शोरेंस नही हुआ है। कई बार ऐसा भी होता है की रात में शॉर्ट सर्किट होने से पूरी दुकान तबाह हो जाती है और व्यापारी बर्बाद हो जाता है। यह सब मुद्दे सरकार के सामने रखे जाने के लिए व्यापारी आयोग का गठन जरूरी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि बरसात व्यापारी के लिए काल बन कर आई है और उद्योग हो या दुकाने हो सब की भारी हानि हुई है। ऐसे मे सरकार को व्यापारियों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। जिससे व्यापारी पुनः अपने व्यापार और परिवार को सम्भाल सके और देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सके। जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल व जिला सचिव विशाल माथुर ने कहा कि बरसात और बाढ़ से नुकसान में आए व्यापारी मदद के लिए सरकार की और देख रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द व्यापारियों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव भारत तलुजा, जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल, व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार, विजय धीमान संजीव कुमार, विपिन राणा आदि शामिल रहे।
हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी धरे गए
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीरपुरकलां गांव में मीटिंग के दौरान विवाद होने पर इकरार व उसके पुत्रों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इकरार पुत्र इमामुद्दीन व आमिर पुत्र इकरार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल सिंह, एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई आमिर खान, कांस्टेबल मुकेश, सतेंद्र शर्मा, संदीप राणा आदि शामिल रहे।
पूर्वांचल महासभा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, समाज के हित में लिये महत्वपूर्ण निर्णय
हरिद्वार। पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल महासभा के तत्वावधान में पूर्वांचल समाज के गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएगी। ऐसे परिवारों के बच्चों को पढ़ने के लिए संस्था की ओर से कॉपी किताब का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन ट्यूशन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि महासभा की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए समाज के लोगों के बीच में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्वांचल महासभा कोर कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय ऑफिस में आयोजित की गई। बैठक में पूर्वांचल समाज को लाभान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल महासभा पूर्वांचल वासियों के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। देखा गया कि हरिद्वार में तमाम ऐसे परिवार के लोग रहते हैं जो अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने में सक्षम नहीं है। पूर्वांचल महासभा ने ऐसे लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। जल्दी अभियान चलाकर ऐसे परिवार की सूची तैयार की जाएगी और उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च संस्था की ओर से उठाया जाएगा। वी के त्रिपाठी ने कहा कि संस्था की ओर से बच्चों के ट्यूशन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में सचिन तिवारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। मीटिंग में सौरभ माथुर कानूनी सलाहकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इसमें प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी, राज तिवारी,रमेश पांडे ,विवेक तिवारी, पंकज सिंह सौरभ माथुर,सचिन तिवारी, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य विशिष्ट सदस्य उपस्थित थे।