भोजपत्र सनातन धर्म और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Listen to this article


हरिद्वार। पीएम मोदी के मन की बात में उत्तराखंड के भोजपत्र का जिक्र किए जाने पर अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पीएम मोदी का आभार जताया है। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। इसीलिए वे अपने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखण्ड का जिक्र करना नहीं भूलते। भोजपत्र सनातन धर्म और प्राचीन सभ्यता का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के भोजपत्र का जिक्र करने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि पीएम मोदी ने चमोली हादसे के मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए पीड़ित परिवारों को हौसला देने का काम किया है। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2013 की उत्तराखण्ड आपदा में भी वे यहां आए और राज्य को आर्थिक मदद भी दी थी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कि सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश भर के धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है। इस दौरान हरिद्वार नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त के पद पर तैनात रही एवं वर्तमान में गढ़वाल मंडल विकास निगम की सचिव विप्रा त्रिवेदी एवं उनके पति ने चरण पादुका मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विप्रा त्रिवेदी व उनके पति को माता की चुनरी ओढ़ाकर और मां मनसा देवी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला का भी माता की चुनरी भेंटकर स्वागत किया और डीजीपी अशोक कुमार सहित पूरे पुलिस प्रशासन को बधाई दी।