हरिद्वार। देहरादून से आए हेल्प एज इंडिया एनजीओ के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन सदस्यों के साथ ज्वालापुर इंटर कालेज में बैठक कर साइबरक्राइम के विषय में जानकारी दी और जागरूक करते हुए ठगी करने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। एनजीओ के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों को बताया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके परिवार की आईडी से फोन पर बहाना बनाकर आपका हितेषी बन कर आपके परिवार के सदस्य के लिए पैसा मांगता है तो उसकी पहले अपने स्तर से जानकारी करें। अन्यथा धोखा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने पासवर्ड में कभी भी जन्मतिथि का उल्लेख ना करें क्योंकि आपके आधार आदि दस्तावेजो मे जन्मतिथि लिखी हुई है। साइबर क्राइम की घटना होने पर तुरंत 1930 नंबर पर सूचना दें। बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने महंगाई के इस दौर में प्रति वर्ष जल मूल्य पर बढाये जा रहे सरचार्ज और बार बार बढते बिजली यूनिट चार्ज को वापस लेने की मांग भी। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि महगाई के इस दौर मे आर्थिक बोझ बढ़ने से जनता परेशान है। सरकार को महंगाई कम कर जनता को राहत देनी चाहिए। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, एमसी त्यागी बदन सिंह,भौपाल सिंह,एससीएस भास्कर,डीडी शर्मा, अनूप सिंह,गुलाब राय,देवीदयाल,ताराचंद,हरिनाथ धीमान,रामसागर सिंह, संतोख सिंह,सत्यनारायण सिंह,एसएस वर्मा,वेद कुमार भाटिया,बसन्त लाल,सीताराम चावला, सुन्दरलाल,रामपाल धीमान, रामबचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
2023-08-02