हरिद्वार: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई है। इस अवसर पर कांग्रेस में जश्न का माहौल है। यूथ कांग्रेस के संगठन महामंत्री शानू गिरी ने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है नफरत के खिलाफ मोहब्बत की प्रचंड जीत हुई है । माननीय राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक गरीब मजदूर किसानों की एवं पीड़ित लोगों की आवाज उठा रहे हैं और हजारों किलोमीटर पैदल चलकर लोगों के दिलों में जो नफरत की जहर को खत्म कर मोहब्बत का शरबत पिला रहे हैं। उसी का यह परिणाम है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता पुन: बहाल होगी और वह फिर से जनता की आवाज को संसद में उठाएंगे। जिसका सीधा असर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी दिखेगा।
2023-08-05