चोरी के सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। श्याम नगर कालोनी में मकान में चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर कालोनी निवासी सुनील जयसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोबाइल फोन,घर का सामान व पांच हजार की नकदी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एसआई सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लालपुर से मेहर इलाही पुत्र खलील अहमद निवासी धीरवाली चाकलान को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक के साथ कांस्टेबल राजेश बिष्ट,गणेश तोमर, सुनील शर्मा शामिल रहे।
अंग्रेजी शराब सहित पुलिस ने एक को दबोचा
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान धीरवाली से गिरफ्तार किए गए आरोपी आशू पुत्र सोनू सिंह थापा निवासी टिबडी के कब्जे से अंग्रेजी शराब 8 पीएम के पचास पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया ।
यातायात नियमों का उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर बीती रात्रि जनपद में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पर 87 वाहन चालकों का चालान कर 29,500 रूपए का चालन वसूल किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन में पांच वाहनों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत 19 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और 15 हजार रूपए का चालन वसूल किया गया। पूरे जनपद में चलाए गए चेकिंग अभियान में सभी थाना प्रभारी शामिल रहे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
युवक की हत्या के मामले में चार के खिलाफ तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में मां की शिकायत पर चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मृत मिले युवक की हत्या सिर पर बाल कर की गई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने पर मृतक की मां ने चार दोस्तों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। ज्ञात रहे कि पिछले महीने की 30 जुलाई को आकाश उर्फ मोगली 28 वर्ष निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड का शव रेलवे लाइन के पास मिला था। मृतक के शरीर पर कई घाव होने की बात भी सामने आई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि घटनास्थल के आसपास नशे के आदि लोगों का जमावड़ा लगता था संभवत युवक के साथ कोई अनहोनी हुई है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के सिर पर किसी भारी भरकम वस्तु से वार किया गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी। इस संबंध में मृतक युवक की मां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके बेटे को एडीएम निवासी झलकारी बस्ती ब्लड बैंक के सामने, नारायण निवासी मनसा देवी मार्ग ब्रह्मपुरी, अनुज निवासी मोती बाजार तथा दामू निवासी ब्रह्मपुरी बुलाकर अपने साथ ले गए थे आरोप है कि कृष्णा डेरी के सामने रेलवे लाइन पर ले जाकर उसके बेटे की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई। संदेह जताया कि उसी के ही दोस्तों ने उसकी हत्या की है। बहरहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।