ताजा खबरें : हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article


रेलवे ट्रैक पर मलवा आने से घंटो बंद रहा ट्रेनों का आवागमन

हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश से परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बृहष्पतिवार सवेरे से लगातार हो रही बारिश के चलते भीमगोड़ा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिरने से ट्रैक पर कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने की सूचना पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से रेल ट्रैक पर आयी चट्टान और मलबे का हटवाया। इस दौरान देहरादून और ऋषिकेश की और जाने वाली कई ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर ही खड़ी रही। जबकि देहरादून और ऋषिकेश से हरिद्वार आ रही ट्रेनों को मोतीचूर रेलवे स्टेशन से वापस भेजा गया। भीमगोड़ा में काली मंदिर के पास बारिश में अक्सर पहाड़ी से मलबा गिरता है। सवेरे एक बड़ी चट्टान टूटकर रेलवे लाईन पर गिर गयी। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक के बराबर से गुजर रही सड़क पर मलबा नहीं गिरा। जिससे कोई हादस भी हो सकता था।

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे बाल अपचारी सहित तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे पिता पुत्र व बाल अपचारी सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव देवीपुरा निवासी आकाश सैनी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान मुकद्मे में धारा 307 व 506 की बढ़ोतरी करने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपियों नयागांव देवीपुरा निवासी रूपेश पुत्र बाबूराम, प्रणव कुमार पुत्र रूपेश कुमार व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई वजिंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल हिमेश चंद, कांस्टेबल कर्म सिंह व रणवीर सिंह शामिल रहे।

पावन धाम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हरिद्वार। पावन धाम आश्रम में 12 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आई फ्लू, बुखार, खांसी आदि रोगों की जांच करने के साथ दवा भी वितरित की जाएगी। जानकारी देते हुए पावन धाम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट के महामंत्री सुनील गर्ग एडवोकेट व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि शहर में आई फ्लू, बुखार व खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शिविर में इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव डा.नरेश चौधी के नेतृत्व में चिकित्सों की टीम मरीजों की जांच करेंगी। जांच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवा दी जाएगी। लोगों से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजन से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान उपाध्यक्ष रविंदर सूद,डा.भरत अग्रवाल,सचिव सुरिंदर गोयल,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल,स्वामी वेदांत प्रकाश,रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव नरेश चौधरी,योगेश गर्ग,मनविंदर सग्गू आदि मौजूद रहे


देवभूमि भैरव सेना संगठन ने की मांस व शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग
एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर संगठन करेगा आंदोलन-चरणजीत पाहवा
हरिद्वार। अवैध रूप से संचालित मांस व शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए चरणजीत पाहवा ने कहा कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों व शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगतार धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मांस के अवैध कारोबार के चलते गंगा भी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गयी तो संगठन की महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर भूख हड़ताल करेंगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि तीर्थ नगरी की मर्यादा बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान चरणजीत पाहवा,शिल्पी ग्रोवर, बख्शी चौहान,सौरभ चौहान,विक्की प्रजापति,विनेश प्रजापति, अनिल सैनी, बंटी पाल, विशु चौहान,कुंवर पाल,सूरज,सन्नी,सचिंत ग्रोवर, विजेंद्र, मधुसूदन चौहान,मोहन शर्मा,मुकेश कश्यप ,योगेंद्र,सुनील कुमार चौहान,मुकेश चौहान,लव चौहान,कुश चौहान,अंशुल कौशिक,सतेंद्र यादव, मुकेश कुमार,श्याम सुंदर शर्मा,संजय मेहरा,दिवाकर वर्मा,राजकुमार आदि मौजूद रहे।

जीवन के सभी कष्ट दूर करती है श्रीमद् भागवत कथा-स्वामी कपिल मुनि

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में राजस्थान निवासी श्रीमती संतोष आचार्य जैन व रविन्द्र शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद् भावगत कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण के महत्व से अवगत कराते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते है और सुख, शांति, समृद्धि की कामना पूर्ण होती है। स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि प्रख्यात तीर्थ स्थल हरिद्वार के गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में कथा श्रवण का महत्व और भी बढ़ जाता है। सभी को कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए। कथा व्यास महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के प्रभाव से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और आने वाली पीढ़ियों को संस्कारवान बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ओर श्रवण अवश्य करना चाहिए। संत महापुरूषों के सानिध्य में कथा श्रवण करने से जीवन का कल्याण हो जाता है। कथा के प्रभाव से प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। जिससे संशय दूर होता है और शंाति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु के सानिध्य व उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण करते हुए भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कथा यजमान श्रीमती संतोष आचार्य जैन व रविन्द्र शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा.जितेंद्र सिंह, महंत गोविंद दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत दामोदर शरण दास, महंत बलवंत दास, महंत सुदिक्ष्ण मुनि, स्वामी शिव गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिता सिंह, वमी परमेश्वर मुनि, स्वामी कृष्ण मुनि, महंत गंगादास, स्वामी नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

अपरंपार है भगवान शिव की महिमा-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले महादेव शिव की महिमा अपरम्पार है। सृष्टि की उत्पत्ति स्थिति एवं संहार के अधिपति शिव ही हैं। त्रिदेवों में संहार के देवता माने गए शिव ही अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदिस्रोत हैं। श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे माह चलने वाले भगवान शिव के निमित्त विशेष अनुष्ठान के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि देवों के महादेव शिव ही संसार का आदि और अंत हैं। श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की शरण में आने वाले साधक के जीवन की सभी दुश्वारियां दूर हो जाती हैं। श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले महादेव शिव की महिमा अपरम्पार है। सभी को समान दृष्टि से देखने वाले शिव में ही समस्त संसार समाहित है। भगवान शिव को बिल्वपत्र, पुष्प, चन्दन का स्नान प्रिय है। दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद आदि पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक कर श्रद्धापूर्वक उनका ध्यान और प्रार्थना करें। सच्चे मन से की गयी प्रार्थना भोलेनाथ अवश्य स्वीकार करते हैं और श्रद्धालु भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस दौरान स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बालमुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, स्वामी लाल बाबा, आचार्य पवन दत्त मिश्रा, आचार्य प्रमोद पांडे, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, चेतन शर्मा, राजू शुक्ला, अनुराग वाजपेयी, राधेश्याम शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।