पॉड टैक्सी रूट में बदलाव को लेकर सभी व्यापारियों की राय ली जाये- राजेंद्र चौटाला
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल ने जिला प्रशासन पर पॉड टैक्सी रूट में बदलाव के मामले में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। गऊघाट पर संपन्न हुई प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि जिला प्रशासन पोड टैक्सी रुट में बदलाव को लेकर दोहरी नीति अपना रहा है। सिर्फ एक व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर मनमानी की जा रही है। सरकार व जिला प्रशासन को सभी व्यापारियों से राय लेनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि पॉड टैक्सी के प्रस्तावित रुट से शहर के स्थानीय लोगो,होटल,धर्मशाला व व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। जो व्यापारी रूट से प्रभावित हो रहे हैं। उनके किसी भी प्रतिनिधि को बैठक में नहीं बुलाया गया। केवल एक संगठन के लोगों को बैठक में बुलाकर अन्य संगठनों का अपमान किया जा रहा है। सुमित अरोड़ा ने कहा कि किसी भी रूप में शहर के अंदर से पॉड टैक्सी का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट व महानगर अध्यक्ष किशन बजाज ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे संगठनों को बैठक में बुला रहा है जिनका शहर के अंदर से पॉड टैक्सी संचालन होने से ना कोई ना नुकसान हो रहा है ना किसी संपत्ति का अधिग्रहण। केवल एक राजनीतिक प्रकोष्ठ के व्यापार मण्डल को बैठक में बुला कर हरिद्वार की जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रणनीति बनाकर रुट में बदलाव को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश सचिव दीपक गौनियाल,चंद्रशेखर गोस्वामी, जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट,महानगर अध्यक्ष किशन बजाज,युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी,जिला महामंत्री अजय अरोड़ा,जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखीजा,जिला प्रवक्ता मनोज सिरोही,शहर महामंत्री विमल सक्सेना,शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता,व्यापारी नेता गोकुल सिंह रावत,पुष्पेंद्र शर्मा,जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल,अजय शर्मा,गौरव बंसल,नवीन कुमार,मुकुल कश्यप, सिद्धार्थ शर्मा,सौरभ शर्मा,संजय शर्मा,महेश कुमार, राजेंद्र पाण्डेय,मनीष जैन,रजनीश गर्ग,सुभाष ठक्कर आदि व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
महानगर व्यापार मंडल ने कहा, शहर से बाहर किया जाए पॉड टैक्सी का संचालन
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के पास एकत्रित होकर पॉड टैक्सी परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी शुरू से पॉड कार परियोजना का नहीं बल्कि परियोजना के प्रस्तावित रूट का विरोध कर रहे हैं। जब व्यापारी पहले ही विरोध जता चुके हैं । ऐसे में अब बैठकों का कोई औचित्य नहीं है। व्यापारियों को होने वाले नुकसान तथा परेशानी को समझते हुए सरकार को तत्काल रूट में बदलाव की घोषणा करनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान होने के बाद भी परियोजना से जुड़े अधिकारी रूट प्लान थोपकर करोड़ो रुपए के बजट को ठिकाने लगाना चाहते है।
विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,मनोज ठाकुर,लक्की सिंह, सन्नी दामिर,विनोद कुमार,राजा सिंह, रवि कुमार, उमेश चौधरी,रामलाल कुमार,रिंकल सिंह, रवि अरोड़ा,भूदेव शर्मा,अनिल कुमार,विनोद कुमार, मोहित कुमार,गौरव गोतम,देवेंद्र सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।