अवैध शराब बेचने के मामले में तीन गिरफ्रतार
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मौहल्ला तेलियान निवासी पवन पुत्र पन्नू लाल के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वही दूसरी ओर अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी जगपाल पुत्र हरद्वारी लाल निवासी ग्राम हेतमपुर के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनीष चौहान व वीरेंद्र शामिल रहे।
मोटर व मोबाईल फोन चोरी मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया
हरिद्वार। गनोली स्थित शिव एसोसिएट के प्लांट से मशीन की मोटर व मोबाईल फोन चोरी किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। रविन्द्र सिंह निवासी शेखपुरी ने पुलिस को शिकायत देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी कला जाने वाले रास्ते से मन्जीत पुत्र राजपाल निवासी दाबकी कला लकसर व शेर सिंह पुत्र काला निवासी खेड़ी कला लकसर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी,हेड कांस्टेबल अरविन्द भाटी व अभिषेक शामिल रहे।