हरिद्वार। भूमिहार ब्राह्मण परिषद् की एक मासिक बैठक संस्था के अध्यक्ष नवीन तिवारी के शिवालिक नगर स्थित आवास पर हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसपीसिंह ने की। बैठक के शुरू होने से पूर्व सभी सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की तथा गायत्री मंत्र के मंत्रोचारण से बैठक को प्रारम्भ किया गया।बैठक में बहुत सारे विषयों पर उपस्थित सदस्यों ने बहुमूल्य विचार रखे। इसमें भगवान परशुराम की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया जाने पर विचार किया गया। तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मान पूर्वक समाज से जोड़ने के लिए आह्वान किया गया। तथा आगामी दिनों में समाज की होने वाली पिकनिक के लिए जगह तलाश कर उसे सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया’आज की मीटिंग में घनश्याम सिंह को मीडिया प्रभारी तथा राधेश्याम सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। मीटिंग में उपस्थित अन्य लोगों में एस के मिश्रा,शिवानन्द चौधरी, संस्था के अध्यक्ष नवीन तिवारी,घनश्याम सिंह,दुर्गेश राय,अतुल राय,के एन राय,अजय कुमार,के के ठाकुर,शशि रंजन चौधरी,अश्वनी कुमार,मनोज सिंह, विनोद शर्मा,सरोज शर्मा,अमित साही,अमृत रंजन,प्रहलाद शर्मा, हरेराम पांडे,कुन्दन कुमार सिंह,पवन शर्मा,राजेश राय,प्रमोद कुमार राय, राम प्रसाद, प्रवीन राय आदि उपस्थित रहे।
2023-09-18