हरिद्वार। पंचपुरी की सबसे पुरानी कनखल वैश्य समाज की प्रतिष्टित संस्था वैश्य कुमार सभा के अध्यक्ष पद पर गगन गुप्ता‘मुन्नू अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता महासचिव और नमित गोयल कोषाध्यक्ष चुने गए। कल देर शाम सभा के नव निर्वाचित सदस्यों और निवर्तमान सेवक मंडल संयुक्त बैठक में संरक्षक मंडल की मौजूदगी में नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इससे पहले सभा के संरक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कनखल वैश्य कुमार सभा के नए सेवक मंडल का गठन हो गया है। पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में सेवक मंडल के लिए 16 सदस्यों का चुनाव किया गया था। कल देर शाम नव निर्वाचित सदस्यों को सभा के संरक्षक चुनाव अधिकारी पराग गुप्ता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा के नवनिर्वाचित सेवक मंडल और निवर्तमान सेवक मंडल की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में सभा के सभी संरक्षक और समाज के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता चुनाव संयोजक रहे मुकेश मोदी ने की। सदस्यों को शपथ दिलाई जाने के बाद सभा के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। गगन गुप्ता‘मुन्नू ‘को अध्यक्ष,प्रदीप गुप्ता(टाइप वाले) महामंत्री,कोषाध्यक्ष नमित गोयल,उप प्रधान रचित अग्रवाल,प्रबंध मंत्री अजय गोयल, प्रचार मंत्री अक्षय गोयल,मंत्री ऋषभ गोयल, सम्पदा मंत्री संजीव अग्रवाल,भंडार मंत्री आशीष बंसल ,ऑडिटर समीर गुप्ता को चुना गया। सेवक मंडल की कार्यकारिणी सदस्योंँ मे शैलेश अग्रवाल,योगेश आर्य,संजय गुप्ता संजू,इशांत सिंघल,दीपक बंसल,प्रतीक गुप्ता शामिल है। सभा संरक्षक प्रदीप चौधरी और अरविन्द अग्रवाल सहित संरक्षक मण्डल ने नव निर्वाचित सेवक मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए वैश्य समाज को एकजुट और मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में सभा संरक्षकगण प्रदीप चौधरी,उमेश गोयल,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल,मुकेश गोयल,निश्चल गुप्ता,अवनीशगोयल,सहित सुनील अग्रवाल, भगवत अग्रवाल,दीपक मणि गुप्ता,अजय गर्ग,गौरव गुप्ता चुन्नू,निवर्तमान सदस्य संजय आर्य,लव गुप्ता,मयंक गर्ग,प्रदीप गर्ग,अश्वनी अग्रवाल,संदीप गुप्ता,अंकित गोयल,संजय गोयल, विजय गुप्ता,अंकित गुप्ता, अचिन अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,उमेश गुप्ता,विशाल गुप्ता,संचित गुप्ता,सुनील मोदी,मनीष बंसल,नर्बदेश्वर गुप्ता,जीतेन्द्र गुप्ता,मनीष गुप्ता,प्रत्यक्ष गोयल,गौरव सिंघल,रजनीश गोयल,समाज के अनेक प्रतिष्टित लोग मौजूद थे।
2023-09-20