
शराब का कारोबार करने वालो को नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र पुत्र पृथ्वी सिह निवासी इन्द्रा विकास कालोनी सूखी नदी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 24 पव्वे, गौरव पुत्र शक्ति सिह निवासी श्यामपुर को शराब तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर देशी शराब के 140 पव्वे बरामद किए गए। गजा सिह पुत्र धीर सिह निवासी ग्राम इस्लामपुर बिहारीगढ यूपी हाल निवासी मायापुर को देशी शराब के 25 पव्वे व विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी बड़ा बाजार हरकी पैड़ी को देशी शराब के 30 पव्वे व अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने घाटों पर गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा पुल से गिरफ्तार किए गए दीपक पुत्र मन्नू निवासी सौरभ पुत्र महिपाल निवासी सलेमपुर रविदास मन्दिर के पास व संतोष पुत्र ओमवरी निवासी बड़ौत थाना रामबाड़ा बागपत यूपी के कब्जे से ब्लेड बरामद हुआ है।
थाना कनखल पुलिस ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व पूर्व में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की थाना परिसर में परेड ली और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने बृहष्पतिवार को थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों व शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहे लोगों की परेड ली। साथ ही सभी को किसी भी अपराध मे संलिप्त पाए जाने पर कडी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी व थाना क्षेत्र मे जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना पुलिस को देने तथा हर महीने थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।

अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शराब तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुल पर चेकिंग के दौरान सौरभ पुत्र योगी निवासी भेल सेक्टर-4 निवासी को देशी शराब के 50 पव्वे समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे राजन पुत्र सुरेश कुमार व रोहित पुत्र मांगेराम निवासी मोहल्ला कड़च्छ निकट छोटा रविदास मंदिर को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा सामग्री व नकदी बरामद की गयी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।